India News (इंडिया न्यूज़),Ajit Pawar joins NDA government: महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है। अजित पवार रविवार (2 जुलाई) को डिप्टी सीएम की सपथ लेकर NDA में शामिल हो गए। बता दें उनके साथ 9 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। ऐसे में अब महाराष्ट्र की राजनीति पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया हैै उनका कहना है कि अभी कुछ दिन पहले ही NCP के नेता के घर छापा पड़ा, वो जैसे ही NCP छोड़कर आए तो उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिल गई।

महाराष्ट्र की राजनीति पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से शिवसेना को तोड़ा। शिवसेना में आधा दर्जन से अधिक नेता थे जिनके खिलाफ केंद्रीय एजेंसी जांच कर रही थी। सभी लोग उनके(भाजपा) साथ गए तो अब जांच बंद हो गई। अभी कुछ दिन पहले ही NCP के नेता के घर छापा पड़ा, वो जैसे ही NCP छोड़कर आए तो उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिल गई।

ये भी पढ़ें – Ajit Pawar joins NDA: अजित पवार से नराज शरद पवार का बड़ा बयान, कहा – सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है लेकिन जब..