बिजनेस डेस्क/नई दिल्ली (iPhone-Foxconn: This plant can have facilities from manufacturing to assembling) : अमेरिकी टेक कंपनी ऐप्पल के लिए आईफोन बनाने वाली ताइवान की फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप, भारत में एक नया प्लांट लगाने की योजना बना रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार फॉक्सकॉन कंपनी इस प्लांट में 700 मिलियन डॉलर (करीब 5.7 हजार करोड़ रुपए) निवेश करने की प्लेनिंग कर रही है।
- इन वजहों से भारत में निर्माण का बन रहा प्लान
- एक लाख लोगें को मिलेगा रोजगार
- 300 एकड़ में लगेगा प्लांट
इन वजहों से भारत में निर्माण का बन रहा प्लान
आपको बता दें कि ज्यादातर ऐप्पल के प्रोडक्ट इस वक्त चीन में मैन्युफैक्चर होते हैं, लेकिन फॉक्सकॉन कंपनी को कोरोना और जियो पॉलिटिकल टेंशन के कारण चीन में मैन्युफैक्चरिंग करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह से कंपनी अब अपना मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भारत में शिफ्ट करने का प्लान कर रही है। ऐप्पल के अलावा अन्य अमेरिकी टेक कंपनियां चीन से बाहर मैन्युफैक्चरिंग करने की तैयारी शुरू कर चुकी है।
एक लाख लोगें को मिलेगा रोजगार
अगर फॉक्सकॉन कंपनी के मुताबिक भारत में यह प्लांट लगता है तो देश में रोजगार की समस्या थोड़ी कम जरूर हो सकती है। कंपनी के मुताबिक इस प्लांट के लगने से तकरीबन 1 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन के शहर झेंग्झौ में जो फॉक्सकॉन कंपनी का प्लांट है उसमें 2 लाख वर्कर काम करते हैं जिनकी संख्या पीक सीजन के दौरान बढ़ जाती है।
300 एकड़ में लगेगा प्लांट
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक फॉक्सकॉन कंपनी बेंगलुरु एयरपोर्ट के नजदीक 300 एकड़ की जमीन पर प्लांट लगाने की योजना बनाई है। इस प्लांट में मैन्युफैक्चरिंग से लेकर एसेंबलिंग तक करने की सुविधा हो सकती है। साथ ही साथ फॉक्सकॉन कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन के बिजनेस के लिए कुछ पार्ट्स का प्रोडक्शन भी यहां कर सकती है।
ये भी पढ़ें :- Tea Export: सरकार ने चाय के निर्यात पर जताया भरोसा, कहा 2022-23 में निर्धारित लक्ष्य का 95% से ज्यादा हासिल करेगा भारत