India News(इंडिया न्यूज),SpiceJet Airlines: एयरलाइन कंपनी के सेवाओं को लेकर अक्सर लोगों का दिक्कतें सामने आते रहता है। अक्सर एयरपोर्ट पर होने वाली असुविधा, विमान के अंदर की परेशानी और लेट लतीफी को लेकर यात्री शिकायत करते नजर आते हैं। बिहार के सिंघम कहे जाने वाले और चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे की फैमली को भी इससे दो चार परेशानी झेलना पड़ा है जिसे लेकर लांडे ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर अपना दर्द साझा किया है।
शिवदीप लांडे ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर कहा, “SpiceJet Airlines की फ़लाइट (SG-115) मुम्बई से सुबह 6:30 बजे उड़ान भरने को प्रस्तावित होती है और इसी फ़लाइट से मेरी बेटी आरहा और पत्नी गौरी भी मुम्बई से दरभंगा आने वाले होते हैं। सुबह 6 बजे की फ़लाइट हेतु आपको कम से कम 3 बजे रात्रि को उठ कर 4 बजे तक उड़ानतल पहुंचना होता है ताकि आप समय पर फ़लाइट बोर्ड कर सकें। हालंकि अभी 8 बज चुकें हैं और सभी यात्रियों को पंक्ति में पिछले 2 घंटे से अधिक खड़े रखने के बाद भी कोई सुचना नहीं है की फ़लाइट कब प्रस्थान करेंगी, करेंगी या नहीं”
तथाकथित सिंघम ने आगे लिखा कि, “ऐसा अनुभव कोई प्रथम बार नहीं हो रहा। मैंने अक्सर बिहार को आने वाली SpiceJet फ़लाइट में ये अनुभव किया है। आप ख़ुद सोचिये मुंबई से दरभंगा आने वाले में अत्यधिक वैसे यात्री हैं जो कि मजदूर वर्ग या तो मुम्बई के बड़े अस्पताल से इलाज़ करवा के वापस आ रहे होते हैं या फ़िर विद्यार्थी वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में बिना किसी सुचना के उनके साथ यूँ जानवरों सा सुलूक, क्या ये अपने आप में एक अपराध नहीं? कम से कम बाकी एयरलाइन्स वाले आपको हर होने वाले बदलाव की सुचना मैसेज या कॉल के माध्यम से प्रदान करते हैं तो फ़िर SpiceJet का ये कैसा व्यवस्था है?”
यह भी पढ़ेंः- आसमान में IndiGo के 2 फ्लाईट, अचानक हुई ड्रोन की दस्तक, फिर जो हुआ होश उड़ा देगा
दरअसल, आईपीएस को कई बार इन परेशानियों का सामना करना पड़ा है। अब उनके परिवार को भी फिर से एयरलाइन कंपनी की खराब सेवा का सामना करना पड़ा है। सेवा पर सवाल उठाते हुए लांडे ने कहा, “मैंने आज ठाना है की मैं ऐसे अपने बिहारी परिवार की आवाज़ दबने नहीं दूंगा.. मैं SpiceJet के प्रबंधन से इसके खिलाफ उचित लड़ाई लड़ूंगा।” वर्तमान में शिवदीप लांडे कोसी रेंज के डीआईजी हैं।
यह भी पढ़ेंः- Pakistan Tv Show: पाकिस्तान का न्यूज रूम बना कुश्ती का अखाड़ा, लाइव शो के दौरान चले लात-घूंसे
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…