India News ( इंडिया न्यूज़ ) Iran Actress Jail News: ईरानी कि फेमस अभिनेत्री अफ़सानेह बायेगन ( Afsaneh Bayegan ) को टोपी पहनने और हिजाब कानून का पालन न करने के कारण दो साल की जेल की सजा सुनाई गई है। बता दें कि कोर्ट ने हाल ही में यह सजा सुनाई है। इसके साथ ही उन्हें पांच साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। ईरान के कानून के अनुसार, महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर अपना सिर और गर्दन ढकना आवश्यक है। ईरान में पब्लिक प्लेस पर बुर्का न पहनने पर सजा का प्रावधान है।

कोर्ट ने सुनाया फैसला

कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए फ़ार्स समाचार एजेंसी ने बताया कि उन पर सोशल मीडिया का उपयोग करने और दो साल के लिए इस्लामिक गणराज्य छोड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह फैसला तब आया, जब 61 वर्षीय अभिनेत्री एक फिल्म समारोह में हेडस्कार्फ़ पहने बिना दिखाई दीं। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई हो गई।

ये भी पढ़े- IMF ने शहबाज सरकार को क्यों दी चेतावनी, जानिए इसके पीछे की वजह