होम / Irrfan khan: इरफान के आखिरी टॉप बेस्ट टीवी शोज, जिसे आज भी फैंस देखना करते है पसंद 

Irrfan khan: इरफान के आखिरी टॉप बेस्ट टीवी शोज, जिसे आज भी फैंस देखना करते है पसंद 

Priyambada Yadav • LAST UPDATED : April 28, 2023, 11:13 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Irrfan khan, दिल्ली:  सिनेमा जगत ने 29 अप्रैल 2020 को एक अनोखा सितारा “इरफान खान” को खो दिया था। लेकिन आज भी फैंस इरफान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार रहते हैं। बता दें, इरफान ने बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी अपने अभिनय से फैंस का दिल जीता है।

ऐसे में अगर आप भी इरफान खान के फैंन है, और अभिनेता के तीसरी पुण्यतिथि से एक दिन पहले यानी आज उनकी आखिरी फिल्म ‘दी सॉन्ग्स ऑफ स्कॉर्पियन्स’ को देखने के लिए सिनेमाघरों में नहीं जा सकते हैं। तो आप घर बैठे उनके कुछ पुराने टीवी शो देख सकते हैं और उनकी अदाकारी की दाद देते हैं।

भारत एक खोज

डायरेक्ट श्याम बेनेगल के डायरेक्शन में बना टीवी शो “भारत एक खोज” को  टीवी फैंस काफी ज्यादा पसंद करते थे। जिस वजह से शो को आईएमडीबी ने 8.9 की रेटिंग दी थी। बता दें, इस शो में इरफान ‘अब्द अल-कादिर बदायुनी’ का रोल निभाए थे।

कहकशां 

साल 1991 में छोटे पर्दे पर आने वाला शो “कहकशां” में इरफान ‘मखदूम मोहिउद्दीन’ का किरदार निभा अपने अभिनय से धमाल मचा दिया थे।

चाणक्य 

हिस्टोरिकल टीवी शो चाणक्य में ‘सेनापति भद्रशाल’ का रोल निभा कर इरफान खान ने अपने फैंस को एंटरटेन करने के साथ हिस्ट्री की भी जानकारी दी थी। जिस वजह से फैंस आज भी इरफान के इस शो को देखना पसंद करते है।

चन्द्रकांता 

टीवी शो चन्द्रकांता में इरफान खान ने बद्रीनाथ और सोमनाथ का रोल निभा कर बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे के फैंस को भी अपना दिवाना बना लिया था।

Also Read: कभी राजेश खन्ना के घर पर एसी ठीक करने गए थे इरफान, फिर टेक्निशियन से एक्टर बने गए

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.