इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के सर्वोच्च नेता हैं लेकिन क्या यह केवल एक दिखावा है? यह सवाल कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के बयान से उठा है। आपको बता दें, उन्होंने सीधे तौर पर गांधी परिवार को ही अपना नेता घोषित कर दिया है। सलमान खुर्शीद ने कहा है कि खड़गे बस पार्टी चला रहे हैं जबकि नेतृत्व तो गांधी परिवार के पास ही है। ज्ञात हो, इसके पहले सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को भगवान जैसा भी बता दिया था। जिसके बाद खुर्शीद पर चापलूसी की खड़ाऊं ढोने का बीजेपी ने आरोप लगाया था।
दरअसल, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने यूपी में मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमारे कई नेता हैं। मैं भी एक नेता हूं मगर हमारे मुख्य नेता गांधी परिवार से हैं, मल्लिकार्जुन खड़गे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष है। अगर मैं कहूं कि खड़गे जी नेता हैं और राहुल गांधी नहीं तो ये गलत बात होगी। जो खड़गे जी के भी नेता हैं, वो हमारे भी नेता हैं।” खुर्शीद ने कहा, “कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने में मल्लिकार्जुन खड़गे की अहम भूमिका है।”
जानकारी हो, कांग्रेस नेता के इस बयान ने बीजेपी को कांग्रेस पर हमला करने का मौका दे दिया। जिसके बाद पार्टी ने खड़गे को कांग्रेस का रबर स्टैंप प्रेसिडेंट तक बता दिया। BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “कांग्रेस वंशवाद में विश्वास करती है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि कांग्रेस अध्यक्ष कौन बनता है, सलमान खुर्शीद के अनुसार कमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पास होगी। मल्लिकार्जुन खड़गे को रिमोट कंट्रोल प्रेसिडेंट कहें या रबर स्टैंप प्रेसिडेंट?”
आपको बता दें, इससे पहले कई बार मल्लिकार्जन खड़गे भी यह संकेत देते रहे हैं कि असली शक्ति गांधी परिवार के पास ही हैं। सलमान खुर्शीद के बयान ने इस सवाल को और पुख्ता कर दिया है। ज्ञात हो, सलमान खुर्शीद इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की थी जिस पर बड़ा बवाल मचा था।
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…