इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : अपनी ही बेटी शीना बोरा की हत्या की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की एक याचिका पर एक विशेष अदालत ने असम में गुवाहाटी हवाईअड्डे को पांच जनवरी के सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने और जमा करने का बृहस्पतिवार को निर्देश दिया। जानकारी दें, इंद्राणी ने दावा किया था कि दो वकीलों ने शीना बोरा के जैसी दिखने वाली एक महिला को विमान में चढ़ते हुए देखा था।
इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई की विशेष अदालत में पूर्व में दावा किया कि दो वकीलों ने इस सप्ताह बोरा जैसी महिला को गुवाहाटी हवाईअड्डे पर देखा था। इसके साथ ही मुखर्जी ने महिला की पहचान सुनिश्चित करने के लिये हवाई अड्डे का सीसीटीवी फुटेज हासिल करने का निर्देश दिए जाने का भी अदालत से अनुरोध किया।
जानकारी दें, विशेष सीबीआई न्यायाधीश एस.पी. नाइक-निंबालकर ने गुवाहाटी हवाईअड्डे के निदेशक को पांच जनवरी के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने और वीडियो और तस्वीर में दिख रही महिला की पहचान का पता लगाने के लिए नोटिस जारी किया। आपको बता दें, अदालत ने कहा कि हवाई अड्डे के अधिकारियों को मामले की अगली सुनवाई तक आदेश का पालन करना चाहिए।
सीबीआई के मुताबिक, अप्रैल 2012 में मुखर्जी, उसके तत्कालीन ड्राइवर श्यामवर राय और पूर्व पति संजीव खन्ना ने शीना बोरा (24) की गला घोंटकर कथित रूप से हत्या कर दी थी। उसका शव पड़ोसी रायगढ़ जिले के एक जंगल में कथित तौर पर जला दिया गया था। आपको बता दें, श्यामवर राय को एक अन्य मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद 2015 में इस कथित हत्या का मामला सामने आया था।
India News (इंडिया न्यूज),CJI DY Chandrachud:कोर्ट रूम के बाहर कोर्ट के सवाल-जवाब कितने जीवंत होते…
Diabetes में भूलकर भी न खाएं ये 5 हेल्दी सब्जियां, वरना झट से बढ़ जाएगा…
India News (इंडिया न्यूज़),Bijnor: 6 साल की बालिका को 2 किशोर खंडहर हो चुकी मंडी…
पहले उतारे कपड़े, गला घोंटकर की हत्या, फिर दफनाया, लेकिन धरती चीर कर गढ्ढे से…
India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan: सुप्रीम कोर्ट से राजस्थान सरकार को काफी बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम…
India News (इंडिया न्यूज़), UP News: UP के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर…