India News ( इंडिया न्यूज़ ) Israel Hamas War : इजराइल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच चल रहे युद्ध में तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हमास ने शनिवार को इजराइल पर हमला किया था। इसके बाद अब हमास के आतंकियों ने इजरायल के एक परिवार के तीन पीढियां का अपहरण किया है। बता दें, जब इनके रिश्तेदार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा तो वह भी हैरान रह गया। इस परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं। लोग इनकी वापसी की दुआ कर रहें है।
वीडियो हुआ वायरल
आतंकियों की बर्बरता के एक वीडियो ने दुनियाभर को हिलाकर रख दिया है। बता दें, हमास के आतंकी ने अगवा किए जाने का एक वीडियो रिकॉर्ड किया और दुनिया को दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। वीडियो देख पाना काफी मुश्किल है। वही इस वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
मां देखी अपने बच्चों को बचाते हुए
इस फोटो में आप देख सकते हैं की मां कैसे अपने छोटे-छोटे बच्चों को बचाते हुए दिख रही है। हमास के कुछ आतंकियों ने उनको घेर रखा हुआ है। फोटोस में आप देख सकते हैं की उन बच्चों की मां खुद भी काफी घबराई हुई लग रही है। अपने छोटे छोटे बच्चों को बचाने की कोशिश कर रही मां का नाम शिरी है। उनका बड़ा बेटा एरियल 4 साल का है और छोटा बेटा कफिर 9 महीने का है। वहीं, शिरी और उनके बेटों के साथ ही उनके पति यार्गेन, ससुर योसी, सास मार्गिट को भी किडनैप किया है। ऐसे में अब इस परिवार को लेकर उनके रिश्तेदार भी चिंता में हैं।
ये भी पढ़े-
Israel-Hamas War: 25 साल की इजरायली महिला सैनिक ने बरपाया हमास पर कहर, 24 आतंकियों को किया ढ़ेर
Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के जंग के बीच गाजा में छाया अंधेरा, आखिरी सोलर पावर स्टेशन हुआ बंद