India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: इजरायल हमास युद्ध पिछले 2 महीनों से लगातार चल रहा और हर दिन एक नया और भयानक स्थिति ले रहा है। इजरायल लगातार उत्तर से लेकर दक्षिण तक गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है। जिसमें बच्चों-महिलाओं समेत हजारों लोगों की जान चली गई। लेकिन इजरायल के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे।
वहीं, रविवार को हमास ने इजारयल को 7 अक्टूबर के दिन बंधक बनाएं गए नागरिकों को लेकर धमकी दी है। हमास ने इजरायल के सामने मांग रखी है कि अगर गाजा में जरुरी साहयता और बंधकों की रिहाई नहीं की गई तो वो बंधक बनाए नागरिकों को खत्म कर देगा।
हमास के प्रवक्ता अबू ओबेदा ने एक बयान जारी करते हुए कहा न तो फासीवादी दुश्मन और उसका अहंकारी नेतृत्व और न ही उसके समर्थक बिना किसी आदान-प्रदान और बातचीत और प्रतिरोध की मांगों को पूरा किए अपने कैदियों को जिंदा ले जा सकते हैं।”
इसके साथ ही ओबेदा ने आगे कहा कि, समूह इजरायली बलों से लड़ना जारी रखेगा। “हमारे पास हर मोहल्ले, सड़क और गली में इस बर्बर कब्जे वाले से लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। दुश्मन के विनाश का उद्देश्य हमारे प्रतिरोध की ताकत को तोड़ना है। लेकिन हम अपनी भूमि पर एक पवित्र युद्ध लड़ रहे हैं।”
नेतन्याहू ने रविवार को हमास के सदस्यों को आत्मसमर्पण करने के लिए बुलाया। इजराइली पीएम की टिप्पणी इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के चीफ ऑफ स्टाफ हर्जी हलेवी की उस टिप्पणी के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि फिलिस्तीन स्थित समूह ध्वस्त हो रहा है। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिनों में, हमास के दर्जनों आतंकवादियों ने हमारी सेना के सामने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने अपने हथियार डाल दिए और खुद को हमारे बहादुर लड़ाकों के हवाले कर दिया,”
जानकारी के लिए बता दें कि, 1 दिसंबर को समाप्त हुए युद्ध में एक सप्ताह के संघर्ष विराम के तहत समूह द्वारा बंधक बनाए गए 105 बंधकों को रिहा कर दिया गया, जिसमें 240 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में 80 इजरायली भी शामिल थे। जिसके बाद इज़राइल ने शनिवार को कहा कि, फ़िलिस्तीनी क्षेत्र में 137 बंदी बचे हैं। वहीं मध्यस्थ कतर ने रविवार को कहा कि, नए संघर्ष विराम को सुनिश्चित करने और अधिक बंधकों को रिहा करने के प्रयास जारी हैं।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Sinauli: बागपत जिले के गांव सिनौली जाना हो तो रास्ता आम गांव…
India News (इंडिया न्यूज),UP Weather: मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मौसम शुष्क रहेगा। 2…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: MP के इंदौर में रोडो को भिखारी मुक्त बनाने के…
India News (इंडिया न्यूज),Drugs Smuggling Case: दिल्ली में नए साल के जश्न की तैयारी काफी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है।…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने कई बड़े फैसले लिये हैं। आपको बता…