India News (इंडिया न्यूज़), Israel Hamas War: जंग हमेशा बर्बादी लेकर आता है। फिलहाल इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हो रहा युद्ध यही कह रहा है। हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था। जिसमें इजरायल के कई लोगों की जान चली गई। इसके जवाब में इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया। तब से इजरायल लगातार गजा पट्टी पर रॉकेट दाग रहा है। इस हमले में कई लोगों की जान चली गई है। यह जंग लगातार भयावह और दर्दनाक रूप लेता जा रहा है। इस बीच वहां की कई वीडीयोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसे देखर हर कोई सन्न है। लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि उन्होंने वाकई अपनी आंखो से ऐसा बर्बर दृश्य देखा है।
गौरतलब हो कि हमास ने बीते शनिवार को इजरायल पर हमला बोल दिया। तब ले लगातार हमास की कट्टरता और बर्बरता के वीडियो, फोटोज दूनिया के सामने आ रहे है। अब जो नया वीडियो सामने आया है वह और भी खौफजदा कर देगा। जिसमें हमास का लड़ाका खुद अपनी दरिंदगी की कहानी बता रहा है।
वीडियो में क्या है?
जंग के बीच पकड़े गए एक हमास लड़ाके का वीडियो लीक हुआ है। वीडियो में हमास लड़ाके से पूछताछ हो रही है। जिसमें वह बता रहा है कि उसने बर्बरता की है। साथ ही यह भी कहा कि उसने कई इजरायलियों के सिर काटे हैं औऱ मौत के घाट उतारे हैं।
बाते सुन सिहर जाएंगे
वीडियो में हमास के एक लड़ाके से पूछताछ की जा रही है। उसे एक कमरे में पूछताछ के लिए बैठाया गया है और इजरायल ऑफिसर उससे सवाल कर रहे हैं। हमास लड़ाका बेखौफ हो कर सभी सवालों के जवाब दे रहा था।
बता दें कि वीडियो सबसे पहले उसके चेहरे से पट्टी हटाई जाती है, और कहा जाता है. शांत और आराम से रहो और मेरी ओर देखो.. आगे जानें क्या;
1.इजरायली अफसर- तुम कैसे हो
हमास लड़ाका- Thank God (शुक्रिया कहता है)
2.इजरायली अफसर- तुम्हारा नाम क्या है?
हमास लड़ाका- मोहम्मद नाहेद अहमद अल-अर्शा
3.इजरायली अफसर- तुम्हारी उम्र क्या है?
हमास लड़ाका- 21-22, साल 2002 की पैदाइश
4.इजरायली अफसर- तुम कहां से हो?
हमास लड़ाका- राफाह (Rafah)
5.इजरायली अफसर- क्या तुमने आज पैगंबर की प्रार्थना की?
हमास लड़ाका – हां।
6.इजरायली अफसर- तुमने क्या किया?
हमास लड़ाकाः बूढ़े, नौजवान, औरतें और बच्चे, नवयुवतियां, लड़कियां,
6.इजरायली अफसर- तुमने उनके साथ क्या किया?
हमास लड़ाका – उन्हें मार दिया। किडनेप किया, रेप किया, बच्चों के साथ भी व्याभिचार किया। फिर सिर कलम कर दिया। उन्हें मैदानों में फेंक दिया।
यह भी पढ़ें:-