India News (इंडिया न्यूज़) Israel- Hamas War : कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने इजरायली सेना की ओर से गाजा पट्टी में जारी कार्रवाई पर टिप्पड़ी करते हुए कहा कि इजरायल को गाजा में बच्चों और महिलाओं की हत्या को बंद करना होगा। ट्रूडो के इस बयान पर नेतन्याहू ने जमकर लताड़ा है।
पिछले 40 दिनों से इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस युद्ध को रोकने के लिए दुनिया के बाकि देश कोशिश कर रहे है। इसी बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से गाजा पट्टी को लेकर एक बयान दिया गया। जिसपर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रूडो को लताड़ लगाई।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, इजरायल पर हमास की और से खौफनाक हमले के बाद से इजरायली सेना ने गाजा पट्टी खासकर हमास के ठिकाने पर जम कर हमला किया है। इजरायल की ओर गाजा में जारी कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 14 नवम्बर दिन मंगलवार को कहा कि इजरायल को हमास के खिलाफ जंग में संयम बरतने की जरुरत है। आगे कहा कि इजरायल की कार्रवाई पर दुनिया की नजर है। इजरायल को हमास में बच्चो और महिलाओं की हत्या को रोकना होंगा।
हमास ने हजारों यहूदियों का सिर काटकर जला दिया- नेतन्याहू
प्रधानमंत्री ट्रूडो के इस बयान पर नेतन्याहू ने फटकार लगाया है। नेतन्याहू ने कहा कि नागरिकों को जानबूझकर निशाना हमास बना रहा है। पहले हमास ने हजारों यहूदियों का सिर काटकर जला दिया था। इस युद्ध के लिए जिम्मेदार इजरायल नहीं हमास है। इस लिए जिम्मेदार इजरायल को नहीं हमास को ठहराया जाए।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन टूड्रो को टैग करते हुए लिखा, “नागरिकों को जानबूजकर निशाना इजरायल नहीं हमास बना रहा है। हमास ने सबसे पहले इजरायल के यहूदियों पर हमला किया था। जो बहुत भयानक था। इस हमले में हमास ने यहूदियों के सिर काट दिए या जला दिए।
नागरिकों को नुकसान ना पहुंचे
नेतन्याहू ने आगे कहा, “नागरिकों को नुकसान ना पहुंचे, इसके लिए इजरायल वह सब कुछ रहा है जो कर सकता है। दूसरी तरफ हमास वो सब कुछ कर रहा है जिससे नागरिकों को नुकसान पहुंचे। गाज में नागरिकों को मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए इजरायल सेफ जोन दिए हुए है। जबकि हमास बंदूक की नोक पर उन्हें (फिलिस्तीनियों) रोक रखा है।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने आगे कहा कि इस युद्ध अपराध के लिए इजरायल नहीं हमास को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। हमास फिलिस्तीनी नागरिकों की आड़ में छुपकर जानबूझकर यहूदी नागरिकों को निशाना बना रहा है। इसके लिए सभी देशो को इजरायल का समथर्न करना चाहिए ताकि हमास की क्रूरता को खत्म किया जा सके।
जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 14 नवम्बर दिन मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इजरायल से गाजा और अल-शिफा अस्पताल के आस पास अपने सैन्य अभियानों को लेकर और संयम बरतने की अपील की थी।
कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा था, गाजा में जो मानवीय त्रासदी है वह दिल दहला देने वाली है। खासकर अल-शिफा अस्पताल और उसके आसपास की जो स्थिति है वह बहुत ही गंभीर है। मैं पहले भी स्पष्ट कर चुका हूं कि न्याय की कीमत फिलिस्तीनी नागरिकों की पीड़ा नहीं हो सकती है।
जंग के भी कुछ नियम होते हैं। ट्रूडो ने आगे कहा था, “इजरायली हो या फिलिस्तीनी सभी निर्दोष नागरिकों की जीवन की कीमत समान है। मैं इजरायल सरकार से और संयम बरतने का आग्रह करता हूं। गाजा में जो हो रहा है उसे टीवी और सोशल मीडिया पर दुनिया देख रही है। वे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता खो दिया है। दुनिया ये देख रही है। इजरायल को महिलाओं और बच्चो की हत्या को रोकना चाहिए।
Also Read –
- Gautam Singhaniya : दीवाली पार्टी में गौतम सिंघानिया ने पत्नी के साथ किया कुछ ऐसा, वीडियो हुआ वायरल
- Rajasthan Election 2023: राजस्थान में प्रधानमंत्री की चुनावी सभा आज, बदल सकते हैं सियासी समीकरण