India News (इंडिया न्यूज़), Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन इजरायल के लिए रवाना हो गए हैं। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बाइडन मैरीलैंड के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज एयरपोर्ट से इजरायल के लिए रवाना हुए।
इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक्स के माध्यम से गाजा अस्पताल पर हुए हमले की निंदा व्यक्त किए। उन्होंने कहा, “मैं गाजा के अल अहली अरब अस्पताल में हुए विस्फोट और उसके परिणामस्वरूप हुई जानमाल की भयानक क्षति से क्षुब्ध और गहरा दुखी हूं। यह समाचार सुनते ही, मैंने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय और इज़राइल के प्रधान मंत्री नेतन्याहू से बात की और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को इस बारे में जानकारी एकत्र करने और जांच जारी रखने का निर्देश दिया कि वास्तव में क्या हुआ था।”
यह भी पढ़ेंः- Israel Hamas War: गाजा के अस्पताल पर गिरा रॉकेट, हमले में 500 से ज्यादा की मौत!
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन इजरायल दौरे पर पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे। हालांकि, राष्ट्रपति बाइडन को जॉर्डन भी जाना था, लेकिन गाजा अस्पताल पर हुए हमले के कारण वह जॉर्डन नहीं जाएंगे। वहीं, जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने बताया कि जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ होने वाली अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की बैठक को रद कर दिया गया है।
दरअसल, हमास ने दावा किया कि इजरायल ने गाजा के अस्पताल पर हवाई हमला किया। इजरायली हवाई हमले में 500 से अधिक लोगों की मौत हुई। हमास ने दावा किया कि जिस समय यह हवाई हमला किया गया, उस दौरान गाजा के अल-अहली अस्पताल में सैकड़ों लोगों ने शरण ले रखी थी।
यह भी पढ़ेंः- Israel Hamas War: सीपीजे का चौकाने वाला रिपोर्ट, युद्ध में अबतक इतने पत्रकारों की जा चुकी है जान
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit News: पंजाब के आतंकवाद की झलक पीलीभीत में एक बार…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Engineer Suicide: जयपुर में आत्महत्या का एक दिल दहला देने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Robbery: कटिहार जिले के सिमरा बगान क्षेत्र में शनिवार की…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस ने नई…
India News (इंडिया न्यूज),UP News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पहासू में इंडिया न्यूज़…