India News (इंडिया न्यूज़), Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच जंग जारी है। इसी क्रम में आज इजरायल पर रातो-रात हमला करने वाले आतंकी संगठन को लेकर तुर्की ने हमदर्दी जाहिर की है। तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तय्यब एर्दोगन ने आज (बुधवार) को संसद के अंदर हमास को एक आतंकी संगठन मानने से इनकार कर दिया है। इतना हीं नहीं उन्होंने इजरायल यात्रा भी रद्द कर दी है।
बता दें कि राष्ट्रपित तैय्यप एर्दोगन ने कहा कि हमास कोई आतंकवादी संगठन नहीं है बल्कि एक लिब्रेशन यानी मुक्ति संगठन है। यह संगठन अपनी जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है। वहीं उन्होंने इजरायल पर आरोप लगाते हुए कहा कि इजरायल ने तुर्की के अच्छे इरादों का फायदा उठाया है। इस वजह से वो इजरायल दौरे पर नहीं जाएंगे। उन्होंने बताया कि इजरायल द्वारा गाजा में किए जा रहे ‘अमानवीय’ युद्ध के कारण इजरायल की यात्रा की योजना रद्द कर रहे हैं।
साथ ही उन्होंने विश्व शक्तियों से इजरायल पर गाजा हमले रोकने के लिए दबाव डालने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि मानवीय सहायता के लिए राफा सीमा द्वार को खुला रखा जाना चाहिए। वहीं दोनों पक्षों के बीच बंधकों को आजाद करने की प्रक्रिया को पूरी की जानी चाहिए। एर्दोगन ने इजरायल और हमास के युद्ध को रोकने में संयुक्त राष्ट्र की ‘अक्षमता’ को लेकर निराशा व्यक्त की है।
बता दें कि Israel-Hamas War 7 अक्टूबर से जारी है। इस दिन हमास के आतंकियो ने इजरायल पर हर ओर से हमले किए। अंधाधून बम बरसाए गए। जिसमें गभग 1,400 लोग मारे गए। जिसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरु की। तब से लेकर अबतक जंग जारी है। इस जंग पांच हजार से भी ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। जिसमें कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…