India News (इंडिया न्यूज़), Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच जंग जारी है। इसी क्रम में आज इजरायल पर रातो-रात हमला करने वाले आतंकी संगठन को लेकर तुर्की ने हमदर्दी जाहिर की है। तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तय्यब एर्दोगन ने आज (बुधवार) को संसद के अंदर हमास को एक आतंकी संगठन मानने से इनकार कर दिया है। इतना हीं नहीं उन्होंने इजरायल यात्रा भी रद्द कर दी है।
- आतंकवादी संगठन नहीं है बल्कि एक लिब्रेशन संगठन
- ‘अमानवीय’ युद्ध के कारण इजरायल की यात्रा रद्द
इजरायल दौरे रद्द
बता दें कि राष्ट्रपित तैय्यप एर्दोगन ने कहा कि हमास कोई आतंकवादी संगठन नहीं है बल्कि एक लिब्रेशन यानी मुक्ति संगठन है। यह संगठन अपनी जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है। वहीं उन्होंने इजरायल पर आरोप लगाते हुए कहा कि इजरायल ने तुर्की के अच्छे इरादों का फायदा उठाया है। इस वजह से वो इजरायल दौरे पर नहीं जाएंगे। उन्होंने बताया कि इजरायल द्वारा गाजा में किए जा रहे ‘अमानवीय’ युद्ध के कारण इजरायल की यात्रा की योजना रद्द कर रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र से निराश
साथ ही उन्होंने विश्व शक्तियों से इजरायल पर गाजा हमले रोकने के लिए दबाव डालने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि मानवीय सहायता के लिए राफा सीमा द्वार को खुला रखा जाना चाहिए। वहीं दोनों पक्षों के बीच बंधकों को आजाद करने की प्रक्रिया को पूरी की जानी चाहिए। एर्दोगन ने इजरायल और हमास के युद्ध को रोकने में संयुक्त राष्ट्र की ‘अक्षमता’ को लेकर निराशा व्यक्त की है।
पांच हजार से ज्यादा लोगों की मौत
बता दें कि Israel-Hamas War 7 अक्टूबर से जारी है। इस दिन हमास के आतंकियो ने इजरायल पर हर ओर से हमले किए। अंधाधून बम बरसाए गए। जिसमें गभग 1,400 लोग मारे गए। जिसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरु की। तब से लेकर अबतक जंग जारी है। इस जंग पांच हजार से भी ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। जिसमें कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल है।
Also Read:
- Rahul Gandhi Satya Pal Malik Interview: राहुल गांधी ने सत्यपाल मलिक का लिया इंटरव्यू, इन मुद्दों पर किया सवाल
- Modi Cabinet: दिवाली से पहले किसानों को मिला तोहफा, मोदी सरकार का अहम फैसला
- Maharastra Politics : कांग्रेस के बड़े नेता ने किया राजनीति से संन्यास का ऐलान, अब बेटी लड़ेगी चुनाव