India News (इंडिया न्यूज),Israel Palestine Conflict: पिछले कई दिनों से फलस्तीन और इजरायल के बीच हो रहे युद्ध में फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के द्वारा इजरायल पर रॉकेट हमले जारी है। इस बीच सोमवार (9 अक्टूबर) को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग में प्रस्ताव पास किया गया। इसमें फलस्तीन का जिक्र किया गया है। ये प्रस्ताव कांग्रेस ने अपने अधिकारिक हैंडल सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया।
कांग्रेस ने अपने प्रस्ताव में कहा कि अब सीडब्लयूसी मीडिल ईस्ट में छिड़े युद्ध और हजार से अधिक लोगों के मारे जाने पर पीड़ा व्यक्त करती है। सीडब्लयूसी फिलिस्तीनी लोगों के जमीन, स्वशासन और आत्म-सम्मान एवं गरिमा के साथ जीवन के अधिकारों के लिए अपने दीर्घकालीन समर्थन को दोहराती है।
वहीं, जंग को लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने कहा कि वो चाहती है कि सभी मुद्दे बातचीत के जरिए सुलझे। कांग्रेस ने सीडब्लयूसी मीटिंग में कहा कि तुरंत युद्धविराम और वर्तमान संर्घष को जन्म देने वाले अपरिहार्य मुद्दों सहित सभी लंबित मुद्दों पर बातचीत शुरू करने का आह्वान करती है। दरअसल हमास ने शनिवार (7 अक्टूबर) की सुबह इजरायल पर रॉकेट हमला किया था। इस दौरान हमास के लोगों ने घुसपैठ भी की थी। हमले में सैकड़ों लोगों की जान चली गई।
इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के लोगों से कहा था कि हम युद्ध में हैं। इसमें हमारी ही जीत होगी। इसके बाद हमास के ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड के जवाब में इजरायल ने ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड घोषित किया। इसके तह ताबड़तोड़ एक्शन जारी है।
न्यूज एजेंसी ANI द्वारा साझा किए वीडियो में दिख रहा है कि इजरायल ने गाजा पट्टी पर एयर स्ट्राइक किया है। इसमें आग की लपटें और धुएं के गुबार देखे जा सकते हैं। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, दोनों साइड के 1100 से ज्यादा लोगों की जान चल गई है। वहीं हजार लोग घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः- Alshipora Encounter: शोपियां के अलशिपोरा एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
Crime News: कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार में पत्नी की बेवफाई की वजह से…
CM Yogi On AMU: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू)…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhatarpur News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर…
Viral Video: बिहार के बरौनी जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक रेलवे कर्मचारी…
PKL-11: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार (10 नवंबर,…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: रेलवे की लापरवाही ने अपने ही कर्मचारी की जान ले…