INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) wrestlers protest : दिल्ली में महिला पहलवानों के प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि इस देश की परंपरा है कि कानून व्यवस्था के तहत चीजों के फैसले होते हैं। कौन सही और कौन गलत, वो कानून की जो प्रक्रिया है, उसको पूरा होने दे उसके बाद सच्चाई आ ही जाएगी।

मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा

यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर WFI प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर अपनी पुरानी बात दुहराई है। बता दें, बृजभूषण ने कहा है कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहले इनकी(पहलवानों की) मांग कुछ और थी और बाद में मांग कुछ और हो गई। ये लगातार अपनी शर्तों को बदल रहे हैं। मैंने पहले दिन कहा था कि अगर एक भी प्रकरण मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। मैं आज भी अपने उसी बात पर कायम हूं। मेरा सभी से अनुरोध है कि आप पुलिस की जांच का इंतजार कीजिए।

बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने लगाए हैं यौन शोषण के आरोप

बता दें, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इन पीड़ित पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में आरोपी बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यौन उत्पीड़न की शिकार एक पीड़िता नाबालिग है। पुलिस ने यौन अपराधों से बाल संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत भी मुकदमा दर्ज किया है।

ALSO READ ; http://अगर एक भी प्रकरण मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा; बृजभूषण शरण सिंह