इंडिया न्यूज़ : देश की राजधानी दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण गुरुवार शाम मौसम का मिजाज अचनाक बदला और झमाझम बारिश शुरू हुई। बता दें, सुबह से दोपहर तक आसमान साफ रहा ,सुनहरी धूप ने लोगों को थोड़ा सताया भी। लेकिन अचानक से दोपहर बाद आसमान में अचानक बादल छा गए। फिर क्या दिन में ही काला अंधेरा छाया और झमाझम बरसात होने लगी। मालूम हो, भले अचानक बारिश शुरू हुई, लेकिन बेमौसम बरसात पर मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जतायी थी।

कल भी होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अनुमान

बता दें, आज दिल्ली में बिना -मौसम के बारिश होने का का दूसरा दिन है। अगर बिन -मौसम बरसात की बात करे तो दिल्ली में यह दूसरे दिन भी देखने को मिल सकती है। मालूम हो, मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह सिलसिला आज 30 मार्च (गुरुवार) के अलावा 31 मार्च को भी जारी रह सकता है। इसके आलावा दिल्ली के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावनाएं हैं।

आगामी 5 अप्रैल तक है बारिश की संभावना

बता दें, इससे पहले दिन में यानि कल भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 30 मार्च से 1 अप्रैल तक उत्तर-पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में बारिश और गरज के साथ बारिश होने की भविष्यवाणी की थी। मौसम विभाग के अनुसार चार अप्रैल के बाद से एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है।