दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आठ घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद प्रतिक्रिया भी आने लगी हैं। सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी के नेता आग बबूला हो गए हैं। ऐसे में आप के नेता और पार्टी के समर्थक सोशल मिडिया पर लगातार सिसोदिया को लेकर हंगामा मचाए हुए है। ऐसे में AAP नेता राघव चड्ढा ने कुछ ऐसा ट्वीट किया जो तेजी से वायरल हो रहा है।
राघव चड्ढा ने ट्वीट कर लिखी ये बात
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आप नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। आप आदमी पार्टी के नेता अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर राघव चड्ढा ने कहा कि जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे।बता दें कुछ ही देर में ये ट्वीट तेजी से वायर हो गया।
लोकतंत्र के लिए काला दिन
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि यह लोकतंत्र के लिए काला दिन। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा के कहने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। भाजपा एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। उन्हें मनीष सिसोदिया और केजरीवाल से डर लगता है। भाजपा आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है। मनीष सिसोदिया ने गरीब बच्चों का भविष्य सुधारा है। सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को फर्जी केस में फंसाकर गिरफ्तार किया गया है।
आतिशी ने ED-CBI पर साधा निषाना
आप नेता आतिशी ने कहा कि भाजपा कहती है मनीष सिसोदिया 10,000 करोड़ का घोटाला किया। ये पैसे कहां है? ये पैसे सिसोदिया के घर, बैंक या अन्य जगह पर मिले? एक साल की जांच में भी ED-CBI इसका सबूत नहीं दे पाई। यह गिरफ़्तारी जांच या सरकारी पॉलिसी से नहीं है बल्कि AAP के दिल्ली मॉडल व उपलब्धि को लेकर हुई है।
ये भी पढें – Manish Sisodia Arrested: दिल्ली शराब घोटाला केस में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार