India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Ajmer Highway Fire Accident: 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह के वक्त एक ऐसा हादसा हुआ, जिसे देखकर पूरा देश हिल गया। चारों तरफ आग लपटे और लोगों में अफरा-तफरी का महौल। फिलहाल, इस हादसे से जुड़ी हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस अग्निकांड में 2 और लोगों की मौत हो गई है। साथ ही इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या 15 हो गई है। सरकारी अस्पताल के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि आज सुबह 2 और घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
विराट कोहली का गुस्सा, इस मशहूर सिंगर को इंस्टाग्राम पर कर दिया ब्लॉक, आखिर क्या है पूरा माजरा?
इतने लोगों का अब भी चल रहा है इलाज
डॉक्टर ने बताया कि जयपुर-अजमेर हाईवे अग्निकांड में घायल 3 लोगों को कुल छुट्टी दे दी गई है और इस वक्त अस्पताल में 18 घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 5 लोग गंभीर रूप से घायल है। साथ ही कुछ लोगों की हालत में सुधार आने वाल उन्हें आज छुट्टी दे दी जाएगी।
हादसे में 11 लोगों की गई जान
आपको बता दें कि 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर राजमार्ग सुबह एक ट्रक ने LPG से भरे टैंकर को टक्कर मार दी. इस भीषण टक्कर होने से टैंकर में भरी गैंस चारों तरफ फेल गई और इसमें आग लग। इस हादसे में 35 से अधिक वाहन इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई।