India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया है। कोटपुतली में एक 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई है। यह घटना दस किलोमीटर दूर सरुंड थाना क्षेत्र के कीरतपुरा गांव की बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है।

700 फीट गहरा है बोरवेल

जानकारी के मुताबिक, खाली पड़े बोरवेल की गहराई लगभग 700 फीट बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि बच्ची घर के पास केल रही थी। इसी दौरान वो बोरवेल में गिर गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठे हो गए हैं।

बचाव कार्य शुरू

बता दें कि मौके पर पहुंचे प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इतना ही, स्थानीय लोग और प्रशासन मिलकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।