India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम ‘वोकल फॉर लोकल’ से देशभर की महिलाओं को बड़ा लाभ मिल रहा है। जयपुर के जवाहर कला केंद्र में चल रहे राजसखी राष्ट्रीय मेले में इसकी अनोखी झलक देखने को मिली। इस मेले में महिलाएं अपने हाथों से बने बेहतरीन प्रोडक्ट्स को लेकर 400 स्टॉल पर पहुंची हैं।
मेले में मौजूद देशभर की महिल के प्रोडक्ट
PM मोदी के मुहिम तहत कहा गया था कि हर ब्रांड पहले लोकल ही थे, उसके बाद ही ये ग्लोबल ब्रांड बने हैं। इस लिए महिलाओं ने PM मोदी की इस थीम को आगे बढ़ाया है और में ही हजारों प्रोडक्ट्स को तैयार किया है, जिसकी वजह से बाजारों में इनकी अधिक डिमांड रहती है। बता दें कि राजसखी राष्ट्रीय मेले में महिलाएं भारत के अलग-अलग राज्यों से हाथों से बने प्रोडक्ट्स लेकर यहां पहुंची है।
बांग्लादेश को पड़े 685 घूंसे, हिंदुओं पर पाप करने वालों को ऐसे दिखाई गई औकात, कांप जाएंगे Yunus
बढ़ेगी लखपति दीदी की संख्या
आपको बता दें कि PM मोदी की योजना के तहत प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ उठाकर महिलाएं हाथों से बने प्रोडक्ट्स तैयार करती हैं, जिन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इन मेलों के आयोजन से महिलाओं को लखपति दीदी के श्रेणी में शामिल किया जाता है।