इंडिया न्यूज़, (Jammu and Kashmir) : आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े दो आतंकी बारामूला में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हो गई। इसी के साथ सुरक्षा बलों ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ बारामूला के येदिपोरा पट्टन इलाके में हुई। दोनों स्थानीय आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं। तलाशी अभियान जारी है।
मंगलवार को किये दो आंतकी ढेर
पुलिस ने कहा कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ भारतीय सेना के ऑपरेशन में कुलगाम जिले के अवहोटू गांव में दो आतंकी मारे गए। मुठभेड़ स्थल की तलाशी में दो एके सीरीज राइफलें, ग्रेनेड और अन्य जंगी सामान बरामद किए गए।पुलिस ने मारे गए आतंकियों की पहचान कुलगाम के टाकिया निवासी मोहम्मद शफी गनी और मोहम्मद आसिफ वानी के रूप में की है। दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य थे।
ये भी पढ़ें : दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बावजूद करना पड़ रहा गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, महंगाई का सामना : गडकरी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !