Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदर बनी सेक्टर में एलओसी (LOC) के पास भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है।
इस कार्रवाई में 131 राउंड एके 47, 5 मैगजीन, 2 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। फिलहाल क्षेत्र में सेना तलाशी अभियान चला रही है।

अधिकारियों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

मामले में कार्रवाई कर रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि सेना ने बुधवार और गुरुवार की देर रात को राजौरी जिले के बेरी पट्टन इलाके में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास हवा में उड़ती हुई संदिग्ध चीज दिखाई दी थी, इसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया ड्रोन की गतिविधियों पर नजर बनाए रखी।

निशाना साधते हुए मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

लेफ्टिनेंट ने आगे बताया कि ड्रोन की हरकत पर लगातार नजर रखते हुए हमने उसका सफलतापूर्वक पीछा किया और फिर इस पर निशाना साधते हुए नीचे गिरा दिया। उन्होनें बताया कि ड्रोन के पास से पांच लोडेड एके मैगजीन, कुछ कैश के अलावा एक सीलबंद पैकेट भी बरामद किया है। उन्होंने कहा कि ड्रोन को गिराए जाने के बाद सेना ने पूरे इलाके में अपना सर्च ऑपेरशन शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तवांग में झड़प के बाद अलर्ट, कई इलाकों में तलाशी अभियान