इंडिया न्यूज, श्रीनगर, Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने आज फिर दो आतंकियों को मार गिराने में कामयाबी हासिल की है। मारे गए दहशतगर्दों में एक की पहचान शोपियां के जान मोहम्मद लोन के रूप में हुई है। यह आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था और राजस्थान के रहने वाले बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में शामिल था। दो जून को कुलगाम में विजय कुमार को दिनदहाड़े बैंक के अंदर गोली मार दी गई थी।
मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकी की पहचान तुफैल गनी के रूप में हुई है। उसके पास से एके-47 और एक पिस्तौल बरामद किया गया है। आईजीपी (कश्मीर) विजय कुमार के अनुसार सुरक्षा बलों ने इस वर्ष अब तक कश्मीर में 102 आतंकियों को मार गिराया। उन्होंने बताया कि 102 आतंकियों में 29 पाकिस्तानी और 71 स्थानीय दहशतगर्द शामिल हैं। सबसे ज्यादा नुकसान लश्कर को हुआ है। आईजीपी ने बताया कि इस संगठन के 65 आतंकी मारे गए हैं। अन्य मारे गए आतंकियों में जैश-ए मोहम्मद ने 24 शामिल हैं। बाकी आईएसजेके और अंसार गज्वातुल हिंद से संबंधित थे।
आईजी विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जनवरी में 20 आतंकी मार गिराए। वहीं फरवरी में सात और मार्च में 13 आतंकियों को घाटी में नेस्तनाबूद कर दिया गया। वहीं इसके बाद अप्रैल में 24 और मई में 27 आतंकी अलग-अलग मुठभेड़ों में मार गिराए गए। सुरक्षा बलों न जून के 14 दिन यानी कल तक 11 आतंकियों को मार गिराने में कामयाबी हासिल की है।
यह संख्या 2021 की तुलना में दोगुनी है। पिछले साल जून तक 99 आतंकी मारे गए थे। इनमें 50 आतंकी विदेशी व 49 स्थानीय थे। गौरतलब है कि इस वर्ष मारे गए आतंकियों का आंकड़ा एक नया व खतरनाक चलन दिखाता है। वह यह है कि पिछले वर्षों की तुलना अब घाटी में अधिक विदेशी आतंकी एक्टिव हैं।
Jammu Kashmir News Encounter In Kulgam Two Militants Killed
Almond's Overdose: बादाम एक स्वास्थ्यवर्धक आहार है, लेकिन इसकी अधिकता से बचना चाहिए।
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Result: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आज घोषित होने हैं, और…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar AQI: बिहार में इन दिनों वायु गुणवत्ता लगातार खराब हो…
Menopause: मेनोपॉज के दौरान महिलाओं के शरीर में कुछ गंभीर बदलाव आते हैं।
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है। इस बीच महाराष्ट्र…
India News (इंडिया न्यूज), By Poll Election Results: छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर…