इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर में एक ओर जहां सुरक्षा बलों ने कश्मीरी हिंदू राहुल भट्ट के हत्यारे आतंकियों को घेर लिया है वहीं दूसरी ओर स्वतंत्रता दिवस से पहले घाटी में करीब 30 किलो आईईडी बरामद कर आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। आतंकियों के मंसूबे कामयाब न हों, इसी को देखते हुए ऊधमपुर-कटरा रेलवे लिंक व ऊधमपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जीआरपी व आरपीएफ के अलावा स्पेशल डॉग स्क्वाएड को तैनात कर दिया गया है और यात्रियों की तलाशी ली जा रही है। गौरतलब है स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी वरदात को अंजाम देने की प्लान में इसलिए देशभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बडगाम में चल रही मुठभेड़, लश्कर के तीन आतंकी मौजूद
जम्मू-कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार के अनुसार बडगाम में आज सुबह से आतंकियों और सुरक्षा बलो के बीच मुठभेड़ जारी है। राहुल भट्ट के हत्यारे आतंकी लतीफ राथर समेत लश्कर-ए-तैयबा के हिट स्क्वाड द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के तीन दहशतगर्द घिरे हुए हैं। लतीफ राथर की पुलिस को काफी दिन से तलाश थी। राहुल भट्ट और अमरीन भट्ट समेत कश्मीर में कई लोगों की हत्या में वह शामिल रहा है।
रिहायशी इलाके में मकान में छिपकर फायरिंग कर रहे आतंकी
एडीजीपी ने बताया कि जिस घर में आतंकी छिपे हैं, उसके आसपास दूसरे रिहायशी मकान भी हैं, जिस वजह से आतंकियों की गोलबारी के बीच आसपास रह रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने की कोशिश भी जारी है। ड्रोन के जरिए भी आतंकी ठिकाने पर नजर रखी जा रही है ताकि दहशतगर्द भाग न जाएं। विजय कुमार का दावा है कि जल्द आतंकियों को मार गिराया जाएगा।
जांच में जुटी पुलिस व अन्य एजेंसियां
एडीजीपी विजय कुमार के मुताबिक पुलवामा शहर में सर्कुलर रोड पर तहाब क्रॉसिंग के पास आईईडी रखे होने की स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर 25-30 आईईडी बरामद किया। पुलिस व अन्य जांच कर्मी यह पता लगाने में जुटे हैं कि सर्कुलर रोड पर आईईडी किसने पहुंचाया और यहां से इसे उठाने की जिम्मेदारी किसे सौंपी गई थी।
कल यूपी के आजमगढ़ व पंजाब के तरनतारन से पकड़े थे आतंकी
यूपी आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने आजमगढ़ के मुबारकपुर से कल इस्लामिक स्टेट के एक आतंकी को अरेस्ट किया। यह दहशतगर्द भी 15 अगस्त से पहले आईईडी धमाके की की फिराक में था। आरोपी सहाबुद्दीन के खिलाफ लखनऊ में मामला दर्ज किया गया था। उधर पंजाब के तरनतारन में भी पुलिस ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। वे भी स्वतंत्रता दिवस से पहले धमाके करने की योजना बना रहे थे।
ये भी पढ़े : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के घर पर एफबीआई ने की रेड
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube