India News,(इंडिया न्यूज),Jammu-Kashmir: दक्षिण कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अनंतनाग में मंगलवार की देर रात आतंकियों ने हमला कर दिया। जहां काम करने गए दो गैर काश्मीरी मजदूरों को गोली मार कर घायल कर दिया है दोनों घायल मजदूरों को अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बता दें कि, दोनों मजदूर महाराष्ट्र के रहने वाले बताए जा रहे है। वहीं हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
पुलिस ने दी ये जानकारी
इस हमले के विषय में जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, लाल चौक इलाके में देर रात आतंकियों ने दो गैर कश्मीरी मजदूरों को गोली मार दी। इसके बाद आतंकी भाग निकले। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। इसके साथ हीं आसपास के इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया है। वहीं आपको बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि, यह कायराना हरकत है। बौखलाहट में आतंकी हमले कर रहे हैं। किसी भी कीमत पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
इससे पहले तीन बिहारी मजदूरों को मारी थी गोली
बता दें कि, इससे पहले 13 जुलाई को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के गगरान गांव में आतंकवादियों ने तीन प्रवासी मजदूरों को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। जिसके बाद कश्मीर जोन पुलिस ने बताया था कि, घायल व्यक्तियों में अनमोल कुमार, पिंटू कुमार ठाकुर और हीरालाल यादव, सभी जिला सुपौल, बिहार के निवासी हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इसी साल बीतें 26 फरवरी को पुलवामा के अचेन में एक बैंक में सुरक्षा गार्ड की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 29 मई को उधमपुर के दीपू की अनंतनाग में जीलैंड मंडी के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
ये भी पढ़े
- पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की बढ़ीं मुश्किलें, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा – मुझ पर अभियोग लगाए जाने की आंशका
- मोहर्रम की शुरुआत होते ही एक्टिव मूड में दिखी कमिश्नरेट पुलिस, आपसी भाईचारा रखने की अपील की