Asia cup 2023 hosting controversy: पाकिस्तान में आयोजित हो रही एशिया कप के मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच गतिरोध जारी है। भारतीय क्रिकेट को लेकर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने मेजबानी को लेकर बीते रविवार को प्रतिक्रिया दी है।
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए एक कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत नरक में जा सकता है अगर वे क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने हमेशा पाकिस्तान का समर्थन किया है, मैने कई बार भारत को उनके फैसले के लिए कड़ी आपत्ति जताई है, लेकिन बात यह है कि हमें अपने हिस्से को देखने की जरूरत है, और हमें इसके लिए लड़ना चाहिए। एशिया कप के मेजबानी की हमें परवाह नहीं है क्योंकि हमें अपने क्रिकेट की मेजबानी करनी है। यह आईसीसी का काम है। उन्हें हर टीम के लिए समान नियम लागू करने की जरूरत है।
बता दें कि इस मुद्दे को लेकर बीते शनिवार को पीसीबी चीफ नजम सेठी ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बहरीन में आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में पीसीबी चीफ, बीसीसीआई के सचिव व एसीसी के अध्यक्ष जय शाह सहित कई अन्य अधिकारी शामिल हुए, जिसमें एशिया कप 2023 के मेजबानी को लेकर चर्चा हुई। जिसमें मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई सचिव जय शाह अपने रुख पर अडिग रहे और उन्होंने भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे से इनकार कर दिया है। इस पर जवाब देते हुए पीसीबी चीफ ने कहा कि इसका परिणाम गंभीर होगा। उन्होंने एक बार फिर से साल के अंत में भारत में आयोजित हो रही आईसीसी एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
उल्लेखनीय है कि साल 2018 के एशिया कप के दौरान कुछ ऐसा ही विवाद समाने आया था, जब भारत को एशिया कप की मेजबानी करनी थी, लेकिन पाकिस्तान ने भारत की यात्रा करने से इनकार कर दिया और टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया। इस बार भी टुर्नामेंट यूएई में खेले जाने की संभवना जताई जा रही है।
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में शीतलहर और मैदानों…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha kumbh 2025: आईटीवी नेटवर्क की ओर से महाकुंभ 2025 का महामंच …
India News (इंडिया न्यूज), MP District Presidents: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के जिला…
Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को भेजे गए धमकी भरे मेल मामले में…
India News (इंडिया न्यूज), ED Action: पूर्व मंत्री और राजद के वरिष्ठ विधायक आलोक मेहता…
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh Manch 2025: 14 जनवरी 2025 से प्रयागराज में कुंभ मेले का…