Top News

“अगर नहीं आना तो भाड़ में जाए” एशिया कप मेजबानी को लेकर झल्लाए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर

Asia cup 2023 hosting controversy: पाकिस्तान में आयोजित हो रही एशिया कप के मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच गतिरोध जारी है। भारतीय क्रिकेट को लेकर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने मेजबानी को लेकर बीते रविवार को प्रतिक्रिया दी है।

“भारतीय टीम नरक में जा सकता है…” : जावेद मियांदाद

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए एक कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत नरक में जा सकता है अगर वे क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने हमेशा पाकिस्तान का समर्थन किया है, मैने कई बार भारत को उनके फैसले के लिए कड़ी आपत्ति जताई है, लेकिन बात यह है कि हमें अपने हिस्से को देखने की जरूरत है, और हमें इसके लिए लड़ना चाहिए। एशिया कप के मेजबानी की हमें परवाह नहीं है क्योंकि हमें अपने क्रिकेट की मेजबानी करनी है। यह आईसीसी का काम है। उन्हें हर टीम के लिए समान नियम लागू करने की जरूरत है। 

शनिवार को पीसीबी चीफ झल्लाए, कहा- गंभीर होंगे परिणाम

बता दें कि इस मुद्दे को लेकर बीते शनिवार को पीसीबी चीफ नजम सेठी ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बहरीन में आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में पीसीबी चीफ, बीसीसीआई के सचिव व एसीसी के अध्यक्ष जय शाह सहित कई अन्य अधिकारी शामिल हुए, जिसमें एशिया कप 2023 के मेजबानी को लेकर चर्चा हुई। जिसमें मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई सचिव जय शाह अपने रुख पर अडिग रहे और उन्होंने भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे से इनकार कर दिया है। इस पर जवाब देते हुए पीसीबी चीफ ने कहा कि इसका परिणाम गंभीर होगा। उन्होंने एक बार फिर से साल के अंत में भारत में आयोजित हो रही आईसीसी एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। 

 

ऐसा ही विवाद 2018 में आया था सामने

उल्लेखनीय है कि साल 2018 के एशिया कप के दौरान कुछ ऐसा ही विवाद समाने आया था, जब भारत को एशिया कप की मेजबानी करनी थी, लेकिन पाकिस्तान ने भारत की यात्रा करने से इनकार कर दिया और टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया। इस बार भी टुर्नामेंट यूएई में खेले जाने की  संभवना जताई जा रही है।

Suman Saurabh

सुमन सौरभ (Suman Saurabh) 26 वर्ष के हैं। वह इंडिया न्यूज डिजिटल में बतौर कंटेट राइटर (न्यूज) पर अपनी सेवा दे रहे हैं। उनसे suman.saurabh@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा सकता है। इन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2020 से की है। अपने करियर में वे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राजनीति, फीचर और खेल डेस्क पर काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश(2022) और बिहार(2020) में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इन्होनें फील्ड पर रिपोर्टिंग भी की। सुमन मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन व दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है।

Recent Posts

सिवान में स्कॉर्पियो और स्कूल बस की भीषण टक्कर, 6 गंभीर रूप से घायल, 12 को हलकी चोटें

India News (इंडिया न्यूज), Siwan Road Accident: बिहार के सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र…

12 minutes ago

Sambhal Violence: संभल में सपा सांसद बर्क पर हुई FIR दर्ज, जानें खबर

India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते…

27 minutes ago

कोहरा बना दर्दनाक दुर्घटना की वजह, वाहनों की भिड़ंत में हुई मौत और कई घायल

India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार सुबह एक…

28 minutes ago