Jawan Film Shoot: बॉलीवुड के बादशाह यानि शाहरुख खान इन दिनों काम में काफी व्यस्त है। वह एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। मालूम हो हाल ही में शाहरुख ने फिल्म ‘पठान’ के जरिए इंडस्ट्री में चार साल बाद कमबैक किया है जिसे ऑडियन्स ने भी बहुत पसंद किया। ‘पठान’ की सफलता के बाद शाहरुख अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग में लग गए हैं।
शूटिंग के लिए सेंट पर पहुचे शाहरुख
दरअसल, एक्टर को हाल ही में सेंट एंड्रयूज कॉलेज में देखा गया है, जहां वह अपनी अप्कमिंग फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग करने के लिए पहुंचे हैं। बता दें शाहरुख की यह फिल्म भी पठान की तरह एक्शन से भरी होगी। इस फिल्म में शाहरुख दोहरी भूमिका निभाते नज़र आएंगे यही नहीं शाहरुख के साथ-साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी फिल्म में नज़र आएंगे।
कैमियो का रोल निभाएंगी दीपिका
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ‘जवान’ में पठान की को- स्टार दीपिका पादुकोण और साउथ एक्टर विजय फिल्म में कैमियो अपीयरेंस देंगे। अब तक मिली सूचना के अनुसार यह फिल्म 2 जून 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। जिसे एटली कुमार द्वारा निर्देशित किया गया है।
ये भी पढ़ें: अक्षय का सीधे सवालों का सीधा जवाब, एक्टर ने फ्लॉप फिल्मों को लेकर कही ये बड़ी बात