Top News

Jharkhand Budget 2023: झारखंड में पेश हुआ बजट, जानिए प्रमुख घोषणाएं

Jharkhand Budget 2023: झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023 से 2024 का बजट पेश किया है। वित्त मंत्री डॉ.रमेश्वर उरांव ने 1,16,418 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। खास बात ये है कि बजट में किसान, बेरोजगार, तकनीकी शिक्षा, महिला एवं समाज कल्याण जैसे क्षेत्रों को लेकर बड़े ऐलान किए गए हैं। वित्त मंत्री के मुताबिक बजट में सभी वर्गों का खास खयाल रखा गया है। साथ ही ग्रामीण विकास पर भी ध्यान दिया गया है। ये पहली बार है जब बजट में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

किसानों का खासतौर पर रखा गया खयाल

इस बार के बजट में खास बात ये है कि इसमें किसानों का खास ध्यान रखा गया है। झारखंड किसान ऋण माफी योजना के तहत 4.5 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 1,427 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। सभी किसान परिवारों को 3,500 रुपए का भुगतान किया गया। वहीं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 300 करोड़ रुपए का उपबंध किया गया है। इसके अलावा सभी पंचायतों में पंचायत ज्ञान केंद्र की स्थापना करने की भी बात कही गई है। इसके लिए राज्य प्रायोजित योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचे इसका भी खास खयाल रखा जाएगा, इसके लिए 65 इंच के LED टीवी स्थापित किए जाएंगे।

‘मिलेट मिशन’ की होगी शुरुआत

इस बार के बजट में कृषि में जैविक खेती को देखते हुए मिलेट उत्‍पादन को बढ़ाने के लिए मिलेट मिशन शुरू किया जाएगा। मिलेट मिशन खासतौर पर मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया जा रहा है। इसके लिए 50 करोड़ रुपये का प्रविधान है। नई योजना के रूप में फसल सुरक्षा कार्यक्रम भी शुरू होगा। जल संसाधन विभाग के लिए 1 हजार नौ सो 64 करोड़ रुपये का बजट प्रस्‍तावित है।

शिक्षा और साक्षरता विभाग के लिए खास ऐलान

स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के लिए वित्त मंत्री ने 12,446 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है तो वहीं कई जिलों में पॉलिटेक्निक कॉलेज भी खोले जाएंगे। इसके अलावा राज्य में 800 नए आंगनवाड़ी केंद्र खोलने की भी घोषणा हुई, साथ ही आंगनवाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन देने की भी बात बजट में कही गई है।

 

ये भी पढ़ें: Manish Sisodia: सिसोदिया ने दाखिल की जमानत याचिका, कल हो सकती है सुनवाई 

 

Gurpreet KC

Recent Posts

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

1 hour ago

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

4 hours ago