Rajasthan Assembly 4th Grade Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलास कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर 5वीं पास युवाओं के लिए राजस्थान विधानसभा सचिवालय में भर्ती शुरु हो चुकी हैै। राजस्थान विधानसभा सचिवालय ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरु की है। इसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए उम्मीदवारों के भर्ती की आयु सीमा 40 वर्ष तक है।

राजस्थान विधानसभा सचिवालय ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए 11 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 2, OBC के लिए 3, एमबीसी के लिए 2 एवं EWS के लिए 4 पद हैं। बता दें कि इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 जून तक है। आवेदन करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट assembly.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

योग्यता

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास 5वी पास का रिजल्ट होना चाहिए। साथ ही उम्र 18-40 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में अगर अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं, तो आवेदक के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा या फिर आवेदनों की छंटनी भी की जा सकती है। फिर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

वेतन

इस पदों पर भर्ती के बाद उम्मीदवारों को लेवल 1 के तहत 5200-20,200 रुपये का पे बैंड दिया जाएगा।

ये भी पढ़े-  बीएसएससी स्टेनोग्राफर के लिए निकाली गयी भर्ती, ऐसे करें आवेदन