Johnson & Johnson: अमेरिका की दिग्गज फार्मास्युटिकल कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) ने सालों पुराने मुकदमें को हल करने के लिए 8.9 अरब डॉलर का प्रपोजल तैयार किया है। बता देें कंपनी के टैल्कम पाउडर प्रोडक्ट पर हजारों मुकदमें चल रहे हैं। ऐसे में कंपनी ने समझौता के लिए प्रपोजल तैयार किया है। जिसमें कंपनी के टैल्कम पाउडर प्रोडक्ट से जिन लोगों को कैंसर हुआ है वह उन पीड़ितों को करीब 73 हजार करोड़ रुपए का मुआवजा देगी। लेकिन कंपनी के प्रपोजल को अभी अदालत से अप्रूवल नहीं मिला है।
सूत्रों के मुताबिक, फर्म ने कभी भी गलत काम स्वीकार नहीं किया है लेकिन मई 2020 में संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में अपना टैल्क-आधारित बेबी जॉनसन पाउडर बेचना बंद कर दिया है। जिससे कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है। इसलिए वह इन मुकदमेबाजी के झंझट से बाहर निकलना चाहती है।
कंपनी के मुकदमेबाजी के उपाध्यक्ष एरिक हास ने एक बयान में कहा कि कंपनी का मानना है कि ये सभी दावे नकली हैं और इनमें वैज्ञानिक योग्यता की कमी है। वहीं कंपनी ने कहा कि J&J की सहायक कंपनी LTL Management LLC के माध्यम से 25 वर्षों में हजारों दावेदारों को 8.9 अरब डॉलर का भुगतान किया जाएगा, जिसे दावों को दिवालियापन प्रोटेक्शन के लिए दायर किया गया था। इसमें कहा गया है कि LTL ने “इन शर्तों पर वैश्विक संकल्प का समर्थन करने के लिए 60,000 से अधिक मौजूदा दावेदारों से कमिटमेंट हासिल की है।
ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी फिर बने एशिया के सबसे अमीर शख्स, जानें कितने डॉलर की है संपत्ति
India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…
Tips For Black Natural Hair: एक घरेलू उपाय में सरसों का तेल और करी पत्तों…
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…
India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…