उत्तराखंड। Joshimath landslide: जोशीमठ भू-धंसाव के मामले की गंभीरता को समझते हुए आज उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी के द्वारा शीर्ष अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है। साथ ही सीएम धामी कल यानी शनिवार को खुद मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे। इससे पहले सीएम के निर्देश के बाद एक विशेष दलों की टीम को जोशीमठ भेजा गया था। बैठक के दौरान वह रिपोर्ट को सीएम के सामने रखेंगे।
बता दें कि जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव ने अब सभी वार्डों को चपेट में ले लिया है। स्थिति की जानकारी देते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक सैनी ने बताया कि पीएमओ की ओर से लगातार मामले में अपडेट लिया जा रहा है। लोगों को यहां किसी तरह की परेशानी न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बुधवार को जोशीमठ से 66 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। अब तक 77 परिवारों को शिफ्ट किया जा चुका है। राज्य सरकार पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बृहस्पतिवार को विशेषज्ञों का एक दल जोशीमठ रवाना होगा।
500 से ज्यादा घर प्रभावित
जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव से 500 से ज्यादा घर प्रभावित हो चुके हैं। अबतक केवल 77 परिवारों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया गया है। अब भी 400 से ज्यादा घरों के परिवरों को सरकार से मदद की उम्मीद है। बता दें पीड़ित परिवारों के द्वारा लंबे समय से सरकार से इस आपदा का समाधान करने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन धामी सरकार इसको लेकर किसी भी प्रकार की गंभीरता नहीं दिखा रही थी। हाल के दिनों ने पीड़ित परिवारों ने इस घटना को लेकर प्रदर्शन किया। विरोध में करीब 400 दुकानें 2 दिनों तक बंद रही। तब जाकर सरकार की नींद खुली है।