इंडिया न्यूज़ : ‘सारे मोदी चोर होते हैं’ राहुल के इस विवादित बयान पर गुजरात की एक सेशन कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई। बीते शुक्रवार राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है। सांसदी छीन जाने के मुद्दे पर राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दरम्यान एक पत्रकार ने ओबीसी के अपमान पर उनसे सवाल पूछा तो राहुल गांधी पत्रकार पर ही भड़क गए।
पत्रकार पर भड़के राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लिए काम करते हो तो बीजेपी का बैज लगाकर आया करो। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने पत्रकार से यह भी कह दिया कि क्यों हवा निकल गई? मालूम हो, राहुल द्वारा पत्रकार से भिड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें, दरअसल मामला यह है की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार ने राहुल गांधी से पूछा, ‘राहुल जी, जो फैसला आया है उस पर बीजेपी का कहना है कि आपने ओबीसी का अपमान किया। इस पर बीजेपी पूरे देश में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है।’ इस जिसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, ‘भइया देखिए, आपका पहला अटेम्प्ट यहां से आया, दूसरा वहां से आया, तीसरा फिर से यहां से यहां से आया। आप इतना डायरेक्टली बीजेपी के लिए क्यों काम कर रहे हो? थोड़ा घूम-घाम के पूछो। ‘
बता दें, पत्रकारों पर हमला बोलते हुए राहुल यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आपको बीजेपी के लिए ही काम करना है तो अपने सीने पर बीजेपी का प्रतीक लगाकर आइए। फिर मैं आपको वैसे ही जवाब दूंगा जैसे मैं बीजेपी को देता हूं.।आप पत्रकार दिखने की कोशिश मत करिए।’ इसके आगे राहुल ने हंसते हुए कहा कि इनकी हवा निकल गई।
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम के भूपेश बघेल के द्वारा…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi News: एक ही दिन में अवैध नशीली दवाओं के खिलाफ 1 के…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: इन दिनों देश में शाकाहारी भोजन का चलन दर्शकों…
गुरु नानक जयंती पर लोगों की सेवा में जुटे ये सेलेब्स, निमरत कौर ने बनाया…
वाधवन बंदरगाह से कनेक्टिविटी की बात करें तो इसकी पहुँच मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे तक है, जिससे…
Mukesh Ambani ने Nita Ambani को 70 करोड़ रुपये की कंपनी की गिफ्ट, बनीं ‘भारतीय…