इंडिया न्यूज़ : ‘सारे मोदी चोर होते हैं’ राहुल के इस विवादित बयान पर गुजरात की एक सेशन कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई। बीते शुक्रवार राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है। सांसदी छीन जाने के मुद्दे पर राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दरम्यान एक पत्रकार ने ओबीसी के अपमान पर उनसे सवाल पूछा तो राहुल गांधी पत्रकार पर ही भड़क गए।
पत्रकार पर भड़के राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लिए काम करते हो तो बीजेपी का बैज लगाकर आया करो। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने पत्रकार से यह भी कह दिया कि क्यों हवा निकल गई? मालूम हो, राहुल द्वारा पत्रकार से भिड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें, दरअसल मामला यह है की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार ने राहुल गांधी से पूछा, ‘राहुल जी, जो फैसला आया है उस पर बीजेपी का कहना है कि आपने ओबीसी का अपमान किया। इस पर बीजेपी पूरे देश में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है।’ इस जिसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, ‘भइया देखिए, आपका पहला अटेम्प्ट यहां से आया, दूसरा वहां से आया, तीसरा फिर से यहां से यहां से आया। आप इतना डायरेक्टली बीजेपी के लिए क्यों काम कर रहे हो? थोड़ा घूम-घाम के पूछो। ‘
बता दें, पत्रकारों पर हमला बोलते हुए राहुल यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आपको बीजेपी के लिए ही काम करना है तो अपने सीने पर बीजेपी का प्रतीक लगाकर आइए। फिर मैं आपको वैसे ही जवाब दूंगा जैसे मैं बीजेपी को देता हूं.।आप पत्रकार दिखने की कोशिश मत करिए।’ इसके आगे राहुल ने हंसते हुए कहा कि इनकी हवा निकल गई।
Naga Sadhus से जुड़े ऐसे कई रहस्य हैं, जिसे सुनकर आम आदमी की आखें फटी…
Maha Kumbh 2025: आईआईटीयन बाबा ने महाकुंभ मेला में दिखाए अपने ऐसे डांस मूव्स कि हर…
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: घाटमपुर के पतारा SBI बैंक में एक युवक हथियार…
2000 में, जब हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं, तो वह गोपालगंज जिले के कोटालीपारा उपजिला…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal BJP: हिमाचल BJP का अध्यक्ष 10 दिन में तय हो जाएगा। BJP…
India Squad For Champions Trophy: भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली चैंपियंस ट्रॉफी टीम…