इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा अगले साल जून तक पार्टी का बतौर अध्य्क्ष नेतृत्व करते रहेंगे। जिसकी घोषणा बीजेपी के वरिष्ठ रणनीतिकार अमित शाह ने मंगलवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन की।
अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने का फैसला किया।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हमें विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के नेतृत्व में पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव 2019 से भी बड़े जनादेश के साथ जीतेगी।’
भाजपा में अध्य्क्ष पद के नियम
जानकारी दें, बीजेपी के संविधान के अनुसार किसी पार्टी अध्यक्ष को 3-3 साल के लगातार दो कार्यकाल मिल सकते हैं। इसमें यह भी प्रावधान है कि कम से कम 50 फीसदी राज्य इकाइयों में संगठनात्मक चुनाव होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
हालांकि बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोविड महामारी के कारण संगठनात्मक चुनाव हो नहीं पाया तो संवैधानिक रूप से ये संभव नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी बहुत बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है और लोकतांत्रिक प्रकिया से ही यह फैसला लिया गया। शाह ने यह भी बताया कि राजनाथ सिंह ने जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जिसपर सभी ने सर्वसम्मति से हामी भरी ।
जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने के पीछे की प्रमुख वजहें
– कोविड के दौरान उनके नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों की सेवा की।
-बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा और यूपी में जेपी नड्डा के नेत्रित्व में सफलता प्राप्त मिली।
– बंगाल में 3 से बढ़कर 77 सीटें मिलीं, दक्षिण में पार्टी का पावर बढ़ा।
– गोवा में पहली बार पूर्ण बहुमत मिला, गुजरात में प्रचंड जीत मिली।
– जेपी नड्डा विभिन्न राज्यों में पार्टी का विस्तार किया।
– जम्मू-कश्मीर के बीडीसी चुनाव में बीजेपी ने यश प्राप्त किया।
-बूथ सशक्तीकरण, लोकसभा प्रवास योजना, हर घर तिरंगा कार्यक्रम में जेपी नड्डा की अहम भूमिका रही।
– सेवा ही संगठन और पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा का सफल आयोजन किया।
– मन की बात को जन का कार्यक्रम बनाया, देशभर में विजय संकल्प सभाएं, अपना बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन किया।