India News (इंडिया न्यूज़),Manish Sisodia will remain in judicial custody, नई दिल्ली : आबकारी नीति मामले में आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। बता दें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ा दी है।
ईडी के वकील ने कोर्ट में जानकारी देते हुए बताया कि मनीष सिसोदिया को 9 मार्च को गिरफ्तार किया था और 10 मार्च को रिमांड पर लिया था। तभी से वे जेल में हैं। न्यायिक हिरासत बढ़ाई जाने के बाद जब मनीष सिसोदिया कोर्ट से निकल रहे थे तो उन्होंने कहा कि, “मोदी जी जितनी साजिश कर लें, लेकिन केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के काम को रोक नहीं पाएंगे दिल्ली में।”
ये भी पढ़ें – Karnataka Election 2023: “मुझे यकीन है कि कर्नाटक की जनता थकी और हारी कांग्रेस को नहीं बल्कि जोश से भरी BJP को चुनेगी” PM मोदी