इंडिया न्यूज, KUK Admission Last Date : कूरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों के लिए यह खास खबर है। कूरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक है। अत: इस अंतिम तिथि से पहले आप इसमें अपना प्रवेश ले सकते हैं। इसमें पीजी डिप्लोमा इन आर्कियोलॉजी, बौद्ध अध्ययन, फ्लोरीकल्चर, नॉलेज ट्रेडिशन इन संस्कृत एंड इंडोलॉजी, योगा एंड पीजी प्रोग्राम्स, एमए एआइएच कल्चर एंड आर्कियोलॉजी, एमए बिजनेस इकोनोमिक्स, एम.ए. शिक्षा;  एम.ए. महिला अध्ययन, एम.एड. स्पेशल एजुकेशन (वी.आई.);  एम.लिब., एम.एससी.  मास कॉम.,एमएससी.  प्रिंटिंग, ग्राफि़क्स एवं पैकेजिंग टैक्नॉलॉजी, एम.एससी.अप्लाईड जियोफिजिक्स, एमएससी. इलेक्ट्रॉनिक साईंस, मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी कार्यक्रमों में आप आवेदन कर सकते हैं।

इन कोर्सो के लिए ले सकते हैं प्रवेश

इसमें आपको एमटेक इन-बायोटेक, एमटैक इन-कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, एमटैक इन-कम्प्यूटर साईंस एंड इंजीनियरिंग, एमटैक इन इलैक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजिनियरिंग, एमटैक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन), एमटेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (थर्मल), एमटैक इन डिफेंस टेक्नोलॉजी, एमटैक इन इलेक्ट्रिल इंजिनियरिंग, एमटैक इन इलेक्ट्रिकल एंड इंस्टरूमेंटेशन इंजिनियरिंग, एमटैक इन एनर्जी एंड एनवायरमेंट मैनेजमेंट तथा एमटैक इन माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड वीएलएसआई डिजाइन में ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं।

21 जुलाई को होगा काउंसलिंग

इन कार्यक्रमों संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप कूरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट और एडमिशन पोर्टल पर जाकर  पा सकते हैं। विभिन्न विभागों में प्रवेश के लिए 17 जुलाई इसकी अंतिम तिथि है। जिसके बाद सभी अभ्यर्थियों को  21 जुलाई, 2023 को काउंसलिंग के समय व्यक्तिगत रूप से सम्बन्धित विभाग में उपस्थित होना है।

ये भी पढ़े-  NMC AIIMS NExT 2023: नेशनल एग्जिट टेस्ट पर लगया गया रोक, NMC ने जारी किया नोटिस