- जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी इंस्टिट्यूट ऑफ स्पेशल चिल्ड्रन का रजत जयंती समारोह मनाया
इंडिया न्यूज, Jabalpur News। Justice Tankha Memorial Rotary Institute: महज चंद बच्चों के साथ शुरू हुए जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी इंस्टिट्यूट ऑफ स्पेशल चिल्ड्रन ने 25 सालों का सफर तय कर लिया है। संस्था के रजत जयंती वर्ष के मौके पर मानस भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां देकर हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह में सुप्रीम कोर्ट के जजों के अलावा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सहित बड़ी तादाद में न्यायविद और रोटरी से जुड़े पदाधिकारी सहित अतिथि के तौर राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा मौजूद रहे।
बच्चों ने दी साइन लैंग्वेज में शानदार प्रस्तुतियां
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मंच पर अपनी प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। मंच पर परफॉर्म करने वाले सभी बच्चे स्पेशल थे। उसके बावजूद भी सभी ने अपनी लाजवाब प्रस्तुतियां साइन लैंग्वेज के जरिए दी। इस गरिमामय समारोह में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय कुमार कौल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के ही जस्टिस जे.के. माहेश्वरी विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे। इस मौके पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमथ भी मौजूद रहे।
25 वर्षों के सफर की उपलब्धियों बारे बताया
समारोह में जस्टिस तन्खा मेमोरियल के इन 25 वर्षों के सफर की उपलब्धियों को बताया गया कि कैसे जब इसने स्पेशल बच्चों के लिए कार्य करने शुरू किए तो उन्हें भी हौसलों के पंख लग गए। वे समाज में न सिर्फ सामान्य जीवन जी सकते हैं बल्कि उनकी प्रतिभा किसी से कम नहीं है।
समारोह में शामिल महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने राज्य सभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा के इस सिलसिले में किए गए कार्यों की जमकर सराहना की। उनका कहना था कि उनके इन कार्यों से उन्हें हमेशा ही प्रेरणा मिलती है। वे पीड़ित मानवता की सेवा के लिए कार्य करते ही रहेंगे।
जबलपुर से शुरू हुआ था कारवां
जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी इंस्टीट्यूट फॉर स्पेशल चिल्ड्रन जबलपुर को कार्य करते 25 साल बीत चुके हैं। जबलपुर से शुरू हुआ उनका कार्य मध्य प्रदेश और अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच चुका है। राज्य सभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने इसे शुरूआत बताते हुए देश के हर स्पेशल बच्चे तक पहुंचना लक्ष्य बताया है। उनका कहना था कि सारे समाज को ही स्पेशल बच्चों के लिए मिशन के रूप मे जुट जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें : झारखंड के हजारीबाग में 45 यात्रियों से भरी बस पुल से गिरी, 7 की मौत, 24 घायल
ये भी पढ़ें : कोर्ट ने आप विधायक अमानतुल्लाह को 4 दिन की हिरासत में भेजा
ये भी पढ़ें : शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को लेकर संघर्ष जारी, दोनों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं, असमंजस बरकरार
ये भी पढ़ें : केदारनाथ मंदिर में क्यों सोने की परत नहीं चढ़ाने दे रहे पुरोहित, लगाया रात्रि पहरा?
ये भी पढ़ें : ई-रजिस्ट्रेशन कर खरीदें पीएम को मिले उपहार, नीलामी शुरू
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !