दिल्ली के कंझावला हत्या कांड में रोहिणी कोर्ट ने सभी 6 आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आपको बता दें की सातवां आरोपी अंकुश खन्ना को कोर्ट ने जमानत दे दी थी। सोमवार को दिल्ली पुलिस ने सभी छह आरोपियों को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

आज ही मृतक अंजली का परिवार विरोध प्रदर्शन निकालते हुए  दिल्ली के सुल्तानपुरी थाने पहुंचा और आईपीसी की धारा 302, (हत्या) को जोड़ने के लिए कहा। आपको बता दें की 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात के बीच अंजली को एक कार ने टक्कर मारी, उस कार में यह सभी आरोपी शामिल थे। टक्कर लगने के बाद अंजली कार के निचे आ गयी और कार के नीचे फंस गयी। आरोपियों ने यह जनते हुए भी की कोई कार के नीचे आ गया है और फंसा हुआ है, कार नहीं रोकी और करीब 12 किलोमीटर तक अंजली को घसीटते हुए चले गए जिसमें अजंली की मौत हो गयी। 1 जनवरी की सुबह अंजली का शव नग्न अवस्था में पुलिस को दिल्ली के कंझावला इलाके से बरामद हुआ था।