Kanjhawala murder case: दिल्ली की कंझावला मर्डर केस में पहली बार मृतका अंजलि की दोस्त का बयान सामने आया है जो उस रात उसके साथ ही स्कूटी पर बैठी थी। अंजलि की दोस्त निधि ने कहा है कि” वह घटना के बाद काफी डर गईं थी, स्कूटी के कार से टक्कर के बाद वह दूसरी ओर गिरी, वह बेहोश हो गई थी, किसी तरह वह अपने घर पहुंच पाई। निधि ने दावा किया है कि अंजलि उस रात नशे में थी”।
उनके इस बयान को दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालिवाल ने बकवास बताया है। उन्होंने कहा है “अंजलि की दोस्त LIVE शो में बैठकर बता रही है कि कैसे उसके सामने लड़को ने अंजलि को रौंदा और ये “दोस्त” वहाँ से उठके अपने घर चली गयी। ये कैसी दोस्त है ? इसने लड़कों को रोका नहीं, पुलिस या अंजलि के किसी रिश्तेदार को नहीं बताया…घर में जाके बैठ गयी। इसकी भी जाँच होनी ज़रूरी है!”
स्वाति ने आगे ट्वीट कर लिखा है “आज जब पुलिस ने अंजलि की “दोस्त” को पकड़ा तो वो TV पे आकर अंजलि के बारे में ऊल जलूल बकवास कर रही है। जो लड़की अपनी दोस्त को सड़क पर मरता देख उसकी मदद करने की जगह घर जाकर सो गयी, उसपे कैसे विश्वास किया जा सकता है? अंजलि का “Character Assassination” शुरू हो चुका है, जनता समझदार है।” साथ ही उन्होंने निधि के भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए इसकी जांच की मांग की है।
इससे पहले उन्होंने होटल के मालिक के बयान पर भी सवालिया निशान खड़ा किया। उन्होंने कहा “सुबह से होटल मालिक के घटिया बयान TV पे दिखाए जा रहे हैं, वो कह रहा है लड़कियों ने शराब पी थी, झगड़ा कर रही थीं और मैंने उन्हें बाहर निकाल दिया। अगर लड़कियाँ नशा करके झगड़ा कर रही तो पुलिस बुलाते, देर रात में उन्हें होटल से क्यूँ निकाला? नशे का क्या सबूत है?”
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…