India News (इंडिया न्यूज़), Kantilal Bhuria: झाबुआ विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया का विवादित बोल काफी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसमे रतलाम आए भूरिया ने कहा कि, यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो यहां भी बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाया जायेगा।
7 अगस्त को झाबुआ में आने वाली आदिवासी स्वाभिमान यात्रा की तैयारियों को लेकर चल रही है। कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए भूरिया ने कहा कि ” महिलाओं के सम्मान में बहुत सारे काम कर दूंगा कहता है, लेकिन क्या किया महिलाओं के सम्मान में ? उसके घर में नहीं कर पाया। उसकी घरवाली भटक रही है इधर उधर, मोदी की जो घरवाली है वह रोती फिर रही है। वह ना जाने कहां कहां झांकता फिर रहा है। कई बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस के आदिवासी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया का यह विवादित बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कांतिलाल भूरिया के इस बयान का वीडियो आते ही उनका विरोध भी शुरू हो गया और भाजपा नेताओं ने बयान पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए विधायक कांतिलाल भूरिया का जिले भर में पुतला फूंका। इस दौरान कांतिलाल भूरिया के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की गई। बता दें कि यह विधायक भूरिया का पहला विवादित बयान नही है बल्कि ऐसे बयान उनके तरफ से कई बार आ चुके हैं।
ये भी पढ़े- Sukanta Mazumdar: बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘यूपीए का नाम छिपाने के लिए किया गया I.N.D.I.A का गठन’
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…