मनोरंजन (Kapil is returning to the big screen with his third film Zwigato): कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा कि फिल्म ज़्विगाटो का रिलीज डेट आउट हो गया है जिसकी जानकारी कपिल ने खुद मजेदार कैप्शन के साथ ट्वीट करते हुए दिया।
भारत में कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा कि एक और फिल्म आ रही है। कपिल ने फिल्म के रिलीज डेट को जारी करते हुए मजेदार कैप्शन के साथ ट्वीट किया, कपिल ने लिखा “साल का सबसे बहुप्रतीक्षित ऑर्डर आखिरकार आ रहा है! ज़विगेटो। 17 मार्च को सिनेमाघरों में” फिलहाल इस फिल्म के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने की कोई जानकारी नहीं आई है। इस फिल्म में कपिल शर्मा फूड डिलीवरी बॉय का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है और अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म भारत में रिलीज होने से पहले टोरंटो इंटरनेशनल फेस्टिवल और 27वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है।
बुसान फिल्म फेस्टिवल में इसकी स्क्रीनिंग से पहले, कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर ज्विगेटो का ट्रेलर साझा किया। प्रोमो की शुरुआत कपिल शर्मा के ऑर्डर देने के लिए डेस्टिनेशन पर पहुंचने से होती है, जहां उन्हें एक नोटिस देखने के बाद सीढ़ियां चढ़ने के लिए मजबूर किया जाता है, जिसमें लिखा होता है कि ‘डिलीवरी बॉय को लिफ्ट का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है’। इस फिल्म में कपिल कि पत्नी का किरदार शहनाना गोस्वामी निभा रही है जो अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष करती हैं।
ज़्विगाटो कपिल कि तीसरी फिल्म है। इससे पहले कपिल शर्मा कि दो फिल्में आ चुकीं है। कपिल ने फिल्मों में अपना डेब्यू साल 2015 में अब्बास मस्तान कि फिल्म ‘किस किस को प्यार करुं’ से किया था। कपिल कि इस फिल्म को ऑडियंस ने एवरेज रिसपॉन्स दिया था, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म लगभग 60 करोड़ कमाने में कामयाब रही थी। दो साल के बाद 2017 में कपिल कि दूसरी फिल्म ‘फिरंगी’ आई थी जो बुरी तरह फ्लोप हुई थी। फिल्म ने सिर्फ 10 करोड़ कि कमाई कि थी। अब पांच साल के बाद कपिल अपनी तीसरी फिल्म ज़्विगाटो के साथ बड़े पर्दे पर वापसि कर रहे है।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…