India News ( इंडिया न्यूज़ ) Karachi News : पाकिस्तानी की पोर्ट सिटी (बंदरगाह वाला शहर) कराची में दिखा शेर। जब यहां के एक बिजी मार्केट की सड़कों पर शेर खुलेआम टहलता नजर आया। तो सभी अपने अपने घर में घुस गए। वहीं अभी तक लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। लिहाजा, यह सस्पेंस बना हुआ है कि ये शेर कहां से आया और इसे कौन लेकर आया है। इसका डर सब को लग रहा है की यह कहा से आया है।
गाड़ी से उतरकर भाग शेर
बता दें, करीब एक घंटे तक अफरातफरी मची रही और लोग दहशत में भागते रहे। फिर शाम चार बजे एक बड़ी गाड़ी में कुछ लोग आए और चुपचाप इस शेर को यहां छोड़कर भाग गए। फिर दूसरी तरफ, कुछ लोगों का यह भी दावा है कि यह शेर पालतू है और इसके मालिकान इसे किसी दूसरी जगह शिफ्ट करना चाहते थे, इसके पहले ही यह गाड़ी से उतरकर भाग गया। वहीं इसका मालिक भी भग गया था।
ये भी पढ़े- Greece Forest Fire : ग्रीस के जंगलों में लगी भयंकर आग, 20 लोगों की मौत