इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Karan Bipasha daughter): बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर शादी के 6 साल बाद,12 नवंबर 2022 को एक बेटी के पेरेंट्स बने है. इस खूबसूरत कपल ने अपनी बेटी का नाम देवी बसु सिंह ग्रोवर रखा. हाल ही मे करण ने एक आर्ट सीरीज शुरु किया है, जिसका नाम उन्होंने ‘देवी सीरीज’ रखा है.
दरअसल, करण सिंह ग्रोवर ने हाल ही मे अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पेंटिंग की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “देवी सीरीज. यह 7 कलाकृतियों का संग्रह है. जब हम प्रेग्नेंट हुए तो मैंने इस पर काम करना शुरू किया. मुझे पता था कि वह आ रही हैं और मुझे पता था कि उनका नाम देवी था. यह जानने जैसा है कि आप प्यार में हैं. आप वास्तव में इसे शब्दों में नहीं समझा सकते, आप यह नहीं कह सकते कि क्यों या कैसे? आप इसे बस अपनी अंदर महसूस करते हैं.”
करण सिंह ग्रोवर कि शेयर इंस्टाग्राम पेंटिंग नीचे देखें
Also Read: सिंहनाथ मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में मची भगदड़, दो की मौत, 30 से अधिक घायल