Karnataka Accident: कर्नाटक के हासन में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां पर दूध की गाड़ी और टेंपो ट्रैवलर में आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई है। इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत की सूचना सामने आई है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

आपको बता दें कि गांधीनगर के पास अरसिकेरे तालुका में ये भीषण सड़क हादसा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक केएमएफ की दूध की गाड़ी और टेंपो ट्रैवलर की गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। जिसके चलते दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस घटना में 9 लोगों की जान चली गई है। मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।

टेंपो ट्रैवलर में सवार थे श्रद्धालु

बता दें कि अभी तक की जांच में ये सामने आया है कि टेंपो ट्रैवलर में सवार लोग धर्मस्थल हसनम्बा और सुब्रमण्यम मंदिरों के दर्शन करके वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ये हादसा हुआ। पीड़ितों के परिजनों को पुलिस ने मामले की सूचना दे दी है।

Also Read: दिल्ली-गुजरात मॉडल के बीच असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री, निशाने पर मुस्लिम वोटर्स