India News,(इंडिया न्यूज), Karnataka: कर्नाटक के बेलगावी नें मनवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला के साथ जबरदस्ती मारपीट की गई और महिला को निर्वस्त्र घुमाया गया। यहीं नहीं महिला को इस दौरान बिजली के खंभे से भी बांधा दिया।
बता दें कि महिला का बेटा एक लड़की के साथ भाग गया था। जिसकी वजह से गांव में ये शर्मनाक हरकत की जा रही थी। बताया जा रहा है कि लड़की की सगाई किसी और से होने वाली थी। हालांकि, पुलिस ने इस मामले का पता चलते ही कार्रवाही की और महिला को लोगों के चंगुल से छुटाया। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाही करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इस बारे में बताया, “लड़की की हरकत के बारे में पता चलने पर उसके परिवार वालों ने न्यू वंटामुरी गांव स्थित महिला के घर पर हमला कर दिया। इस दौरान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद आरोपी महिला को उसके घर से घसीट कर वहां से ले गए, उसे नंगा कर घुमाया और बिजली के खंभे से बांध दिया गया।”
इस मामले में कार्नटक के गृहमंत्री का भी बयान आया है। गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने पीड़ित महिला के घर और उससे मिलने के लिए अस्पताल का दौरा किया। गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा, “मैंने पीड़िता के आवास और अस्पताल का दौरा किया है। सात आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। हम पीड़िता के बेटे और उस लड़की पर भी नज़र रख रहे हैं जिसके साथ वह भाग गई थी।”
यह भी पढ़ेंः-
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…