Karnataka Assembly Election: वोट बैंक के खातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए!
Karnataka Assembly Election (ani)
India News (इंडिया न्यूज),Karnataka Assembly Election,Bellary: कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने हैं ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगतार जनता से संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं।बता दें पीएम मोदी कर्नाटक के कोने – कोने मेंं जाकर जनसभा को संबोधीत कर रहे हैं और साथ ही साथ रोड शो भी कर रहे हैं। बता दें गुरूवार को पीएम ने कर्नाटक के बल्लारी में जनसभा को संबोधीत किया इस दौरान पीएम ने कहा कि कल यहां इतनी बारिश के बाद, इतनी कठिनाइयां थी उसके बावजूद ये जनसैलाब भाजपा को आशिर्वाद देने आया है। ये दर्शाता है कि चुनाव के नतीजे क्या हैं। इतना ही नहीं अपने संबोधन में पीएम ने कांग्रेस पर भी निषाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं ये देख कर हैरान हूं कि अपनी वोट बैंक के खातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए हैं।
किसानी और गौरवमयी संस्कृति सब कुछ तबाह
पीएम ने बल्लारी में जनसभा को संबोधीत करते हुए कहा “मैं ये देख कर हैरान हूं कि अपनी वोट बैंक के खातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए हैं। ऐसी पार्टी क्या कभी भी कर्नाटक की रक्षा कर सकती है? आतंक के माहौल में यहां के उद्योग, IT इंडस्ट्री, खेती, किसानी और गौरवमयी संस्कृति सब कुछ तबाह हो जाएगी।”
कांग्रेस की हालत इतनी बुरी है कि उनके पैर कांप रहे
पीएम ने आगे कहा “काग्रेस के घोषणा पत्र में ढेर सारे झूठे वायदें है। कांग्रेस का घोषणा पत्र मतलब तालाबंदी और तुष्टिकरण का बंडल है। अब तो कांग्रेस की हालत इतनी बुरी है कि उनके पैर कांप रहे हैं और इसलिए कांग्रेस को मेरे जय बजरंग बली बोलने पर भी आपत्ति होने लगी है।”
कांग्रेस जनता को करती है भ्रमित
देश की राजनीति को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा “आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने देश की व्यवस्थाओं के साथ ही देश की राजनीति को भी भ्रष्ट करने का काम किया है। बीते कुछ वर्षों में कांग्रसे ने भारत की राजनीति में एक और बीमारी पैदा कर दी है। चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पैसों के दम पर अपने इको सिस्टम के दम पर झूठे नैरेटिव गढ़ती है। कांग्रेस की कोशिश होती है कि ऐसा करके वे जनता को भ्रमित कर दें।”