India News (इंडिया न्यूज),Karnataka Assembly Election,Bellary: कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने हैं ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगतार जनता से संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं।बता दें पीएम मोदी कर्नाटक के कोने – कोने मेंं जाकर जनसभा को संबोधीत कर रहे हैं और साथ ही साथ रोड शो भी कर रहे हैं। बता दें गुरूवार को पीएम ने कर्नाटक के बल्लारी में जनसभा को संबोधीत किया इस दौरान पीएम ने कहा कि कल यहां इतनी बारिश के बाद, इतनी कठिनाइयां थी उसके बावजूद ये जनसैलाब भाजपा को आशिर्वाद देने आया है। ये दर्शाता है कि चुनाव के नतीजे क्या हैं। इतना ही नहीं अपने संबोधन में पीएम ने कांग्रेस पर भी निषाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं ये देख कर हैरान हूं कि अपनी वोट बैंक के खातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए हैं।