India News (इंडिया न्यूज),Karnataka Assembly Election,Tumakuru: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुमकुरु में रोड शो किया। इस दौरान रोड की दोनों तरफ उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने प्रधानमंत्री पर फूल भी बरसाए। इतना ही नहीं पीएम ने रोड शो के बात तुमकुरु में एक जनसभा को संबोधीत किया इस दौरान पीएम ने कहा कांग्रेस को अब ‘जय बजरंग बली’ बोलने पर भी आपत्ति होने लगी है। कांग्रेस अब तुष्टीकरण की गुलाम हो चुकी है। ऐसी कांग्रेस कर्नाटक का कभी भी भला नहीं कर सकती।

PM मोदी ने जनसभा को संबोधीत करते हुए कहा “भाजपा सरकार के प्रयासों के चलते देश की 9 करोड़ महिलाएं स्वयं-सहायता समूहों से जुड़ चुकी हैं। इन्हें हमारी सरकार ने बिना बैंक गारंटी के 20 लाख तक की मदद सुनिश्चित की है।”

कांग्रेस-जेडीएस पर निषाना साधते हुए पीएम ने कहा “पिछले 9 वर्षों में गांव और गरीब के लिए, किसान और नौजवान के लिए जितना काम हुआ है, वो पिछले 7 दशकों में नहीं हुआ है। कांग्रेस-जेडीएस का ट्रैक रिकॉर्ड है कि उनके शासन में सबसे ज्यादा लूट गांव के हक के पैसे की होती है।”

ये भी पढ़ें – Sudan Conflict पर बोले PM मोदी कहा – ऑपरेशन कावेरी चलाया और ऐसी जगहों से लोगों को वापस लाए जहां विमान तक उतरना मुश्किल