India News (इंडिया न्यूज),Karnataka Assembly Election,मुदबिद्री: कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने हैं ऐसे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगतार जनता से संपर्क साधने की कोशिश कर रही हैं। बता दें प्रियंका गांधीकर्नाटक के कोने – कोने मेंं जाकर जनसभा को संबोधीत कर रही हैं प्रियंका गांधी ने कर्नाटक के मुदबिद्री में जनसभा को संबोधीत किया इस दौरान महासचिव प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हर रोज 5 किसान आत्महत्या से मर रहे हैं। यहां अगर आतंक है तो महंगाई और बेरोजगारी का आतंक है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कर्नाटक मुदबिद्री में जनता को संबोधीत करते हुए कहा “हर रोज 5 किसान आत्महत्या से मर रहे हैं। यहां अगर आतंक है तो महंगाई और बेरोजगारी का आतंक है। यहां 4 सालों में 6,487 किसानों ने आत्महत्या की है…प्रधानमंत्री जी कर्नाटक में अगर आतंक है तो आपकी 40% की सरकार का आतंक है, जो लोगों को लूट रही है।”
बता दें इससे पहले कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा “कांग्रेस ने अपना झूठ फैलाने के लिए जो इकोसिस्टम बनाया है वो उसे पिछले काफी समय से एक गुब्बारे की तरह फुला रहे थे। ऐसे-ऐसे झूठ, ऐसी-ऐसी बातें जिनसे जमीनी सच्चाई बिल्कुल अलग थी। जनता जानती थी कांग्रेस चाहे जितना बड़ा गुब्बारा फुलाए कोई फायदा नहीं होगा।”