India News (इंडिया न्यूज़),Congress Wins In Karnataka,छत्तीसगढ़: कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों के नतीजे आ गए हैं। कांग्रेस ने 136, भाजपा ने 65, जेडीएस ने 19 और अन्य ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है। बता दें वोटींग से पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि परिणाम में  कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है। हालंकि कांग्रेस ने सबकी आकांक्षाओं को रौंदते हुए कर्नाटक में प्रचंड जीत हांसिल की। ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “वो (बसवराज बोम्मई) तो पूरा चुनाव मोदी जी के चेहरे पर लड़े और अब हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले रहे हैं। उन्हें हारने के बाद तो सच्च बोलना चाहिए…जिम्मेदारी तो मोदी जी को लेना चाहिए।”

सीएम ने आगे कहा “बजरंग बली हमेशा धर्म के साथ हैं और बजरंग बली हमेशा अन्यायी और अत्याचारियों को परास्त करते रहे हैं, कर्नाटक में यही हुआ है और आगे भी यही होने वाला है। बीजेपी के साथ तो बजरंग बली नहीं हैं…बजरंग बली का आर्शीवाद तो हमें मिला है।”

ये भी पढ़ें – Congress Wins In Karnataka “हम कभी हिंदुत्व पर नहीं लड़े…. कांग्रेस के घोषणा पत्र ने ध्रुवीकरण करने की कोशिश की” बसवराज बोम्मई