इंडिया न्यूज, बेंगलुरु, (Karnataka Road Accident) : कर्नाटक में उत्तर-पूर्व स्थित बीदर में सड़क हादसा हो गया है। चित्तगुप्पा के एक गांव में बेमालाखेड़ा सरकारी स्कूल के पास ट्रक और आटो रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर के कारण सात महिलाओं की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना कल देर रात की है। सभी हताहत मजदूर थीं और आॅटो-रिक्शा में काम करके घर लौट रही थीं।
सड़क हादसे का शिकार हुर्इं महिलाओं में 60-60 साल की गुंडम्मा और रुक्मिणी बाई, 55 वर्षीय ईश्वरम्मा, 40-40 वर्षीय पार्वती और यदम्मा, 36 साल की गुंडम्मा और 34 वर्षीय जगम्मा हैं। 11 घायलों में दो की हालत गंभीर हैं। पुलिस केस दर्ज करके जांच कर रही है।
बता कि गत 15 अगस्त को भी बीदर में एक बड़ा हादसा हुआ था। उस दौरान बांगुर चेक पोस्ट के पास हैदराबाद-मुबंई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांच लोगों काल का ग्रास बन गए और चार घायल हो गए थे। मृतक एक ही परिवार के थे और सभी हताहत हैदराबाद के बेगमपेट निवासी थे। कार चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई थी। सभी हैदराबाद के शहर बेगमपेट के रहने वाले थे।
पिछले महीने 16 अक्टूबर कर्नाटक के हासन जिले में एक यात्रियों से भरे टेंपो व केएमएफ दूध वाहन के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई थी। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में 7 सालापुरा गांव के थे और दो डोद्दीहल्ली गांव के रहने वाले थे। चित्रदुर्ग में 25 अक्टुबर को एक कार के सड़क के डिवाइडर से टकराने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ें – आजाद भारत के पहले मतदाता का हुआ निधन, 2 नवंबर को ही डाला था वोट
Connect With Us : Twitter, Facebook
India News (इंडिया न्यूज),Sarai kale khan New Name: दिल्ली के सराय काले खां चौक का…
India News (इंडिया न्यूज), Liquor in Bihar: बिहार के सीवान जिले में एक बार फिर…
India News (इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal News: दिल्ली के सुंदर नगरी में आम आदमी पार्टी (AAP)…
Sara Murder Case: आज के समय कई लोग हैवानियत की हदें पार कर जाते हैं।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज ग्रेडेड…
Weird News: नहाते या शावर लेते समय पेशाब करना एक ऐसा विषय है जिसके बारे…