इंडिया न्यूज़ (Kartik And Shraddha): कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर दोनों ही अपने करियर की बुलंदियों पर चढ़ते जा रहे हैं। कार्तिक लगातार अपनी नई नई फिल्मों से अपने फैंस को खुश कर रहे हैं। वही श्रद्धा भी लगातार अलग और अनोखी फिल्मों से अपने फैंस का दिल जीत रही है। ऐसे में एक खबर वायरल हो रही है कि कार्तिक और श्रद्धा एक साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं।

कार्तिक और श्रद्धा की फिल्म की हुई अनाउंसमेंट

हाल ही में हुए जियो स्टूडियो के फंक्शन में इस बात की अनाउंसमेंट की गई थी कि कार्तिक आर्यन जल्द ही श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म “भूल चूक माफ” में नजर आ सकते हैं। जिसे करण शर्मा डायरेक्ट करेंगे ऐसे में कार्तिक ने अपने ट्विटर पर भी पोस्ट किया “मस्ट भी एंड नॉट ट्रू” इसे देखने के बाद फैंस काफी कंफ्यूज हो गए हैं कि इस बात से कार्तिक का क्या मतलब है। क्या कार्तिक और श्रद्धा जल्द साथ देखने वाले हैं या फिर यह बस उनकी मस्ती थी।

कार्तिक और श्रद्धा के आने वाले प्रोजेक्ट

अगर कार्तिक और श्रद्धा के आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो कार्तिक जल्द ही सत्य प्रेम की कथा, आशिकी 3 और भूल भुलैया 3 में नजर आने वाले हैं। वही श्रद्धा कपूर भी जल्दी स्त्री 2 में मुख्य भूमिका निभाते हुए देखेंगे।